Adjective किसे कहते हैं?

What is Adjective in Hindi – Adjective का अर्थ होता है – विशेषण। आज हम आपको बताएँगे Adjective किसे कहते हैं? इसका प्रयोग कैसे किया जाता है और Adjective कितने प्रकार के होते हैं।

What is Adjective in Hindi

Adjective की परिभाषा

वह शब्द जो किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताता है उसे Adjective (विशेषण) कहते हैं।

Adjective is a word which qualifies a Noun or a Pronoun.

उदाहरण –
My pen is blue.
He is a honest man.

दिये गए वाक्यों में blue और honest दोनों ही Adjective (विशेषण) हैं। ये pen व man की विशेषता बता रहे हैं।

Adjective का प्रयोग

Adjective का प्रयोग दो तरह से किया जाता है।

पहला है –

(i) Attributive use – जब Adjective का प्रयोग उस Noun या Pronoun से पहले होता है जिसकी वह विशेषता बताता है। उसे Adjective का Attributive use कहा जाता है।

उदाहरण –
It is a tall tree.
Sonu is a good boy.

इस वाक्य में tree से पहले “tall” और boy से पहले “good” का Attributive use किया गया है।

दूसरा है –

(ii) Predicative use – जब Adjective का प्रयोग उस Noun या Pronoun के बाद होता है जिसकी वह विशेषता बताता है और वाक्य के Predicate का पार्ट होता है। उसे Adjective का Predicative use कहा जाता है।

उदाहरण –
The man was honest.
Sonu is wise.

इस वाक्य में “honest” और wise का Predicative use किया गया है।

Adjective के प्रकार

Adjective निम्नलिखित सात प्रकार के होते हैं।

1. Adjective of Quality
2. Adjective of Quantity
3. Adjective of Number
4. Demonstrative Adjective
5. Distributive Adjective
6. Interrogative Adjective
7. Proper Adjective

1. Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण) – किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण, दशा और स्थिति बताने वाले Adjectives को Adjectives of Quality कहते हैं

उदाहरण –
India is a vast country.
This watch is good.
I have a beautiful car.
He is a honest boy.

2. Adjective of Quantity (परिमाणवाचक विशेषण) – जिस Adjective से किसी वस्तु कि मात्रा, परिमाण या नाप तौल का बोध होता हो उसे Adjective of Quantity कहते है।

उदाहरण –
I have enough money.
He has much money.
I want some milk.

3. Adjective of Number (संख्यावाचक विशेषण) – ऐसे Adjectives जिनसे किसी वस्तु अथवा व्यक्ति की संख्या का बोध होता हो उसे Adjective of Number कहते हैं।

उदाहरण –
I won two medals.
Sonu bought three books.
He got second position in the class.

ध्यान दें –

“Some” शब्द का यूज़ जब किसी वस्तु का तौल प्रकट करने के लिए होता है तो वह Adjective of Quantity होता है। जैसे – Some water, Some milk आदि। लेकिन जब इस शब्द से संख्या प्रकट होती है तो वह Adjective of Number होता है। जैसे – Some boys, Some girls आदि। अर्थात जो शब्द संख्या प्रकट करते हों उन्हें Adjective of Number और जो तौल प्रकट करते हों उन्हें Adjective of Quantity कहते हैं।

4. Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) – ऐसे शब्द जो किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत करते हों उन्हें Demonstrative Adjective कहा जाता है।

उदाहरण –
This girl is beautiful.
That pen is yours.
These rooms are well ventilated.
Those apples are sweet.

इसमें This, That, These, Those संकेतवाचक विशेषण (Demonstrative Adjective) हैं। इन शब्दों के बाद जब Noun आता है तो ये Demonstrative Adjective होते हैं और अगर कोई Noun न आये तो यही शब्द Demonstrative Pronoun होते हैं।

उदाहरण –
That pen is yours. – (Adjective)
That is your pen. – (Pronoun)

5. Distributive Adjective – जब Each, Every, Either, तथा Neither के तुरंत बाद कोई Noun प्रयोग किया जाता हो तो उसे Distributive Adjective कहते हैं।

उदाहरण –
Each boy had to make a chart.
Every man has his own duty.
Either student is able to do this.
Neither way was safe.

6. Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण) – Interrogative Adjective का प्रयोग प्रश्न पूछने के लिए किया जाता है।

उदाहरण –
Which game do you like?
What time is it?
Whose book is this?
Which house is yours?

ध्यान दें –

अगर ऐसे शब्दों के बाद कोई Noun न हो तो ये Interrogative Pronoun रहते हैं।

उदाहरण –
Which house is yours? – (Adjective)
Which is your house? – (Pronoun)

7. Proper Adjective – जब Proper Noun से कोई Adjective बनता है तो वह Proper Adjective कहलाता है। जैसे – India से Indian, Asia से Asian, Canada से Canadian, America से American, Britain से British आदि।

अब इन Adjectives का वाक्यों में प्रयोग को देखें-

I am an Indian.
My teacher is British.
How many Asian countries have you visited?

तो ये थी जानकारी Adjective के बारे में। इसमें हमने आपको बताया Adjective Kise Kahate Hain, Adjective का प्रयोग किस तरह किया जाता है और Adjective Kitne Prakar Ke Hote Hain. उम्मीद है ये जानकारी आपको अच्छी लगी होगी।

अगर आपको हमसे कोई सवाल पूछना है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछें और अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को भी शेयर करें। फ्री ऑनलाइन ट्रिक्स डॉट कॉम पर आने के लिए आपका थैंक्स!

10 thoughts on “Adjective किसे कहते हैं?”

    • Adjective normally pahle hi aata hai jise noun ke pahle use Kiya jaata hai. Lekin kuchh sentences mein baad mein bhi aa sakta hai.

      Reply
  1. Thank you so much आप ने इतना क्रिस्टल किलियर बताया बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply
    • आपका धन्यवाद! हमें खुशी है कि आपको हमारी जानकारी पसंद आई और आपके लिए स्पष्ट थी। अगर आपके पास कोई और प्रश्न हैं, तो हमें पूछें।

      Reply
  2. इतनी बेहतरीन जानकारी देने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद ❤🙏

    Reply

Leave a Comment