इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखे?

इस लेख में हम आपको बताएँगे इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखे। क्यूंकि जब किसी काम के लिए या तबियत ख़राब होने की वजह से हमें अपने स्कूल या कॉलेज से छुट्टी लेनी होती है तो उसके लिए एप्लीकेशन लिखना पड़ता है। ऐसे में हमें ये पता होना चाहिए कि एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है।

english mein application kaise likha jata hai

कई लोगों ने ये पूछा था कि छुट्टी की एप्लीकेशन इंग्लिश में कैसे लिखते हैं बताइये। इसलिए आज हम आपको स्कूल से छुट्टी की एप्लीकेशन भी लिखना सिखाएंगे। साथ ही इसी पोस्ट में कई अन्य एप्लीकेशन लिखना भी सीखाएंगे।

एप्लीकेशन को हिंदी में आवेदन या प्रार्थना पत्र कहते हैं। ऐसे बहुत लोग हैं जिन्हें सही से प्रार्थना पत्र लिखना नहीं आता। अगर आपको भी एप्लीकेशन यानि की प्रार्थना पत्र लिखने में प्रॉब्लम हो रही हो तो परेशान होने की जरुरत नहीं है। क्यूंकि इस पोस्ट में हम आपको इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखना सीखाएंगे। इस पूरी पोस्ट को पढ़कर आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा कि इंग्लिश में प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखे

हम यहाँ अलग – अलग कई एप्लीकेशन लिख रहे हैं। जिसमें नाम, पता व अन्य जानकारी आप अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं और अप्लीकेशन का फॉर्मेट ऊपर दिए गए चित्र में देख सकते हैं।

1. बीमारी पर एप्लीकेशन इंग्लिश में

बीमार होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है। चलिए देखते हैं –

To
The Principal,
Janta Inter College
Agra

Sir,

Respectfully I beg to say that i am feeling unwell. Kindly grant me leave for two days and oblige.

Yours obediently,
Salman Khan
Class VIII

Date : 20-03-2021

2. छुट्टी की एप्लीकेशन इंग्लिश में

एप्लीकेशन फॉर लीव इन इंग्लिश – आइये उदाहरण के साथ समझते हैं कि छुट्टी के लिए एप्लीकेशन अंग्रेजी में कैसे लिखा जाता है। एक भाई ने कमेंट में पूछा था कि 3 दिन की छुट्टी के लिए एप्लीकेशन अंग्रेजी में कैसे लिखें। इसलिए हम आपको एक एप्लीकेशन लिखकर बताएँगे ताकि आपको भी ये मालूम हो जाए कि छुट्टी के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है?

जरुरी काम होने पर छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र

To
The Principal,
D.A.V. Inter College
Kanpur.

Sir,

Respectfully I beg to say that I have a piece of urgent work at my house. therefore, I am unable to attend the school today. Kindly grant me leave for today and oblige.

Yours obediently,
Sonu Kumar
Class-VI

Date : 20-03-2021

3. क्रिकेट खेलने के लिए एप्लीकेशन

To
The Principal,
Janta Inter College
Allahabad.

Sir,

We wish to play a friendly Cricket match with Class VIII. Kindly permit us and oblige.

Yours obediently,
Students of Class-VI

Date : 25-02-2021

4. फीस माफ करने के लिए प्रार्थना पत्र

To
The Principal,
Govt. Inter College
Kanpur.

Sir,

Respectfully I beg to say that I am a poor student. My father is a farmer. He is unable to pay my fees.

So, I request you to grant me free studentship and oblige.

Yours obediently,
Vijay Thalkar
Class-VIII

Date : 11-04-2021

5. शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन

शादी में जाने के लिए अगर आपको छुट्टी चाहिए तो उसके लिए एप्लीकेशन कैसे लिखा जाता है। उदाहरण देखें –

To
The Principal,
Janta Inter College
Agra

Sir,

Respectfully I beg to say that the marriage party of my elder brother is going to Varanasi. I want to join it. Kindly grant me leave for four days and oblige.

Yours obediently,
Sanjay Sharma
Class-VI

Date : 15-05-2021

इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में एक भाई ने कमेंट करके पूछा है कि “स्कूल में Birth Certificate एक महीने बाद देने के लिए एप्लीकेशन बताइये” इसलिए हम इस पोस्ट को अपडेट कर रहे हैं। 

हम यहाँ एक एप्लीकेशन का उदाहरण दे रहे हैं। जिसमें अभिभावक के द्वारा अपने बच्चे के एडमिशन के लिए स्कूल की तरफ से मांगे गए बर्थ सर्टिफिकेट को जमा करने के लिए एक महीने का समय माँगा जा रहा है।

आप इस एप्लीकेशन को देखकर अपनी जरुरत के हिसाब से अपने लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं। 

उदाहरण-

To
The Principal,
ABC English School
Mumbai

Respected Sir,

As given to understand that, school requires my child Birth Certificate. I hereby wish to say that, presently I am not staying at my native place and I am away for my job. In this situation, I will be able to provide my child birth certificate only after a month’s time. I hope you will consider my situation and allow me this time.

Yours Faithfully,
Name

Date : 02-02-2022

तो दोस्तों ये थे कुछ उदाहरण इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखने के। दिए गए उदाहरण को देखकर आप अपनी जरुरत के हिसाब से इंग्लिश में प्रार्थना पत्र लिख सकते हैं। प्रार्थना पत्र का फॉर्मेट हमने इमेज में दिया है।

उम्मीद है आपको समझ में आया होगा कि इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखे और अब आपको किसी भी जरूरी काम के लिए प्रार्थना पत्र इंग्लिश में लिखना आ गया होगा।

ये जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके हमें जरूर बताएं और अगर आप भी कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हैं तो कमेंट में पूछें हम आपके सवालों के जवाब जरूर देंगे। ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

11 thoughts on “इंग्लिश में एप्लीकेशन कैसे लिखे?”

    • Birth certificate 1 month baad dene ke liye application kaise likhe.. is baare mein hamne isi post mein ek application format update kar diya hai.
      Comment karne ke liye Thanks.

      Reply
    • आपका बहुत बहुत धन्यवाद। हमें खुशी हुई कि आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी।

      Reply

Leave a Comment