पब्जी गेम की फाइल कैसे डाउनलोड करें

इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे पब्जी गेम की फाइल कैसे डाउनलोड करें। काफी लोग ये जानना चाहते हैं कि पब्जी गेम की फाइल कैसे मिलेगी और उसे इनस्टॉल कैसे करना है। तो दोस्तों पब्जी गेम डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगी।

पब्जी गेम की फाइल कैसे डाउनलोड करें

पब्जी बहुत ही लोकप्रिय गेम है। इस गेम को प्रतिदिन कई मिलियन लोग खेलते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि इसके अलावा इसी का अल्टरनेटिव भी बहुत सारा गेम बनाया गया है जो आपको प्लेस्टोर पर मिल जायेगा। जिसमें बहुत अधिक पॉपुलर नाम फ्री फायर का है। हमने इस ब्लॉग पर फ्री फायर से जुड़ी जानकारी भी दी है लेकिन आज हम आपको बताएँगे कि बिना प्लेस्टोर के पब्जी गेम डाउनलोड कैसे करें?

पब्जी गेम की फाइल कैसे डाउनलोड करें

प्लेस्टोर के अलावा पब्जी गेम डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से तरीके मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको कुछ बेस्ट मेथड बताएँगे। जिससे आसानी से पब्जी गेम की फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।


1. पब्जी की ऑफिसियल वेबसाइट से

पब्जी गेम की फाइल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पब्जी की ऑफिसियल वेबसाइट Pubgmobile.com पर जाएँ और इस वेबसाइट पर विजिट करने पर आपको पबजी गेम की APK डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा। APK डाउनलोड पर क्लिक करके पब्जी गेम की फाइल को डाउनलोड कर लें। उसके बाद इसे अपने फ़ोन में इंस्टॉल कर लें। अगर आपको इंस्टॉल करना नहीं आता तो इसी पोस्ट में नीचे हमने ये भी बताया है कि पब्जी गेम की डाउनलोड की हुई फाइल को इंस्टॉल कैसे करें?

2. Apkpure वेबसाइट से

पब्जी गेम डाउनलोड करने का दूसरा तरीका है Apkpure वेबसाइट से। इस वेबसाइट से पब्जी गेम की फाइल डाउनलोड करने के लिए Apkpure.com पर जाएँ। वेबसाइट ओपन करने के बाद आपको दाहिनी तरफ एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा। इस बॉक्स में pubg टाइप करके सर्च करें। आपके सामने PUBG MOBILE LITE सहित पब्जी गेम की सभी फाइल्स दिखाई देगी। आपको जो भी डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करके डाउनलोड करें और फ़ोन में इंस्टॉल कर लें।


3. Aptoide की वेबसाइट से

इस वेबसाइट से पब्जी गेम की फाइल डाउनलोड करने के लिए En.aptoide.com पर जाएँ और सर्च बॉक्स में pubg लिखकर सर्च करें। आपको पब्जी गेम की सारी फाइल्स मिल जाएँगी। इनमें से जो भी डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

4. Aptoide की ऐप से

इस तरीके में आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Aptoide की ऐप को इंस्टॉल करना होगा और इसे इंस्टॉल करने के लिए En.aptoide.com पर जाकर Aptoide लिखकर सर्च करें और Aptoide के ऐप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।

उसके बाद अपने फ़ोन में Aptoide ऐप को ओपन करें और उसमें PUBG Mobile टाइप करके सर्च करें। आपको पब्जी गेम की फाइल मिल जाएगी। उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।

5. TapTap वेबसाइट से

पब्जी गेम की फाइल डाउनलोड करने के लिए ये वेबसाइट भी जबरदस्त है। सबसे पहले इस वेबसाइट को ओपन करें और इसे ओपन करने के लिए Taptap.io पर जाएँ। वेबसाइट ओपन होने के बाद सर्च बॉक्स में PUBG Mobile लिखकर सर्च करें। आपको पब्जी की फाइल मिल जाएगी। उस पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें।


पब्जी गेम की फाइल को फ़ोन में इंस्टॉल कैसे करें?

आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि प्लेस्टोर से किसी भी ऐप को डायरेक्ट इंस्टॉल कर लिया जाता है लेकिन जब प्लेस्टोर के अलावा किसी वेबसाइट या अन्य प्लेटफार्म से कोई ऐप डाउनलोड किया जाता है तो डाउनलोड की हुई APK फाइल को फ़ोन में इंस्टॉल करना पड़ता है और उसके लिए सबसे पहले Unknown Sources की सेटिंग को ऑन करना पड़ता है।

मोबाइल फ़ोन के सेटिंग में आपको Unknown Sources का ऑप्शन मिल जायेगा। सबसे पहले उसे ऑन कर लें। अगर आपके फ़ोन के सेटिंग में यह ऑप्शन नहीं मिल रहा हो तो सेटिंग में दिए गए सर्च बॉक्स में Unknown Sources लिखकर सर्च कर सकते हैं।

अगर फिर भी यह सेटिंग ऑफ होगी तो पब्जी गेम की जो APK फाइल आपने डाउनलोड की है उस पर क्लिक करके इंस्टॉल करें और इंस्टॉल करते समय आपसे Unknown Sources की सेटिंग को ऑन करने के लिए पूछा जायेगा। वहां से भी इस ऑप्शन को ऑन कर सकते हैं।

इसके बाद पब्जी गेम की APK फाइल आपके फ़ोन में इंस्टॉल हो जाएगी। इंस्टॉल होने के बाद PubG ऐप को ओपन करें। ओपन होने पर आपसे दो ऑप्शन Desired Resource Pack या HD Resource Pack के लिए पूछा जायेगा। इनमें से कोई भी चुन सकते हैं। उसके बाद Resource Pack डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।

Resource पैक डाउनलोड हो जाने के बाद आपका PubG गेम खेलने के लिए तैयार हो गया है। अब इसे जब चाहें ओपन करें और खेलना शुरू कर सकते हैं।


पब्जी की फाइल कैसे डाउनलोड करें?

  • पब्जी की ऑफिसियल वेबसाइट के अलावा Apkpure और Aptoide जैसी कई अन्य वेबसाइट से पब्जी की फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

पब्जी लाइट की फाइल कैसे डाउनलोड करें?

  • Apkpure, Aptoide व TapTap जैसी अन्य कई ऐप डाउनलोडिंग वेबसाइट से पब्जी लाइट की फाइल डाउनलोड की जा सकती है।

क्या पब्जी बंद हो गया है?

  • जी हाँ, पब्जी भारत में बंद है। इस गेम के दोनों वर्जन पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट पर बैन लगा दिया गया था। इसके बाद इस ऐप को ऐपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों जगहों से हटा लिया गया।

पब्जी का अल्टरनेटिव गेम कौन-सा है।

  • पब्जी के विकल्प के तौर पर एक से बढ़कर एक गेम प्लेस्टोर पर हैं। जिनमें दो लोकप्रिय नाम Fau-G और फ्री फायर का है। ये दोनों गेम बहुत अधिक पॉपुलर हैं। इसे पब्जी का अल्टरनेटिव कहा जा सकता है।

बिना डाउनलोड किये पब्जी गेम कैसे खेलें?

  • मेरे ख्याल से बिना डाउनलोड किये पब्जी को नहीं खेला जा सकता। अगर ऐसा कोई ऑप्शन आता है तो हम आपको ब्लॉग पोस्ट के जरिये जानकारी जरूर देंगे।

पब्जी गेम अपडेट कैसे करें?

  • इस पोस्ट में पब्जी गेम डाउनलोड करने के लिए जो भी तरीका बताया गया है, वहां से आपको अपडेटेड वर्जन भी मिल जायेगा। इसके अलावा कुछ अपडेट गेम में ऑटोमिक ही आते रहते हैं।

क्या पब्जी गेम खेलने से कोई नुकसान होता है?

  • वैसे तो किसी भी चीज की जरुरत से ज्यादा लत लग जाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इसी तरह पब्जी हो या अन्य कोई गेम जब इसकी लत लग जाती है तो यूज़र्स ज्यादा समय इसी पर बिताता है। जो स्वस्थ्य के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है।

निष्कर्ष

उम्मीद है पब्जी गेम से जुड़ी ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी और ये समझ में आया होगा कि पब्जी गेम की फाइल कैसे डाउनलोड करें। अगर ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट के जरिये हम से जरूर पूछें।

Leave a Comment