मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मोबाइल फ़ोन के जरिये जीमेल का उपयोग करके ईमेल भेजना सिखाएंगे।
जीमेल GOOGLE का एक प्रोडक्ट है। इसका इस्तेमाल हम ईमेल भेजने के लिए करते हैं। आपके पास एंड्राइड फ़ोन हो या कोई और लगभग सभी फ़ोन में आपको जीमेल का ऐप मिल जायेगा और अगर आपके फ़ोन में जीमेल ऐप नहीं हो तो भी आप इसे बड़ी आसानी से प्लेस्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
मोबाइल से ईमेल कैसे भेजे
ईमेल भेजने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी होना जरूरी है अगर आपके पास अपनी ईमेल आईडी नहीं है तो पहले Gmail पर अपना एक ईमेल अकाउंट बना लें, उसके बाद Gmail ऐप को ओपन करें और साइन इन करें ?
जब आप अपना जीमेल ऐप साइन इन करके ओपन करेंगे तो आपके सामने जीमेल का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा और आपको एक प्लस का सिंबल दिखाई देगा, ईमेल भेजने के लिए इस प्लस (+) के आइकॉन पर क्लिक करें।
आपसे कुछ Details भरने के लिए पूछा जायेगा, जिसमें From के सामने आपका email ID दिखाई देगा, इसके बाद TO के सामने आपको को उस व्यक्ति का email ID टाइप करना है जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हो।
ईमेल आईडी टाइप कर लेने के बाद अगर आपको सिर्फ मैसेज भेजना है तो नीचे कंपोज ईमेल पर मैसेज टाइप करके भेज सकते हैं।
लेकिन अगर मैसेज के साथ साथ कोई फाइल, डॉक्यूमेंट या फोटो भेजना है तो आप ऊपर दिए गए Attach के सिंबल पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे अटैच फाइल और INSERT FROM DRIVE.
मेमोरी कार्ड या फोन स्टोरेज से फाइल अपलोड करना है तो अटैच फाइल पर क्लिक करें और अगर गूगल ड्राइव से अपलोड करना है तो इन्सर्ट फ्रॉम ड्राइव पर क्लिक करें। उसके बाद अपनी फाइल या इमेज सेलेक्ट करके अपलोड कर लें।
फिर सब्जेक्ट के ऑप्शन में अपने ईमेल से रिलेटेड Subject टाइप करें। Subject जरूर लिखें ताकि ईमेल प्राप्त करने वाले को सब्जेक्ट पढ़कर ही पता चल जाए की आपने उसे क्या ईमेल भेजा है।
सब्जेक्ट के बाद आपको नीचे COMPOSE EMAIL का ऑप्शन दिखाई देगा, यहां पर आप अगर कुछ मैसेज टाइप करना चाहते हैं तो टाइप कर दें, उसके बाद ऊपर दिए गए सेंड के बटन पर क्लिक करें आपका ई-मेल सेंड हो जाएगा।
सेंड करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में ऊपर के 3 डॉट पर क्लिक करके नीचे जाना है यहां आपको आउटबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। आउटबॉक्स पर क्लिक करके देखें की आपका ई-मेल सेंड हो गया है कि नहीं।
अगर आपका ईमेल सेंड नहीं हुआ रहेगा तो आउटबॉक्स में दिखाई देगा, अगर आउटबॉक्स में कुछ नहीं दिख रहा है इसका मतलब ईमेल सेंड हो चुका है, अब बैक जाकर Sent पर क्लिक करें, Sent ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको वो ईमेल दिखाई देगा जो अभी अभी आपने भेजा है, आप इस ईमेल को ओपन करके चेक भी कर सकते हैं।
निष्कर्ष –
हमने आपको मोबाइल फोन के जरिए ईमेल भेजना सिखाया है। उम्मीद है यह जानकारी आपको समझ में आई होगी, अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।