जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

Gmail Id Ka Password Kaise Change Kare – हैलो दोस्तों, फ्री ऑनलाइन ट्रिक्स डॉट कॉम पर आपका स्वागत है। आज की इस पोस्ट में हम सीखेंगे जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करें?

gmail id ka password kaise change kare

ईमेल एक ऐसी सेवा है जिससे बड़ी ही आसानी से आप अपने घर या ऑफिस में बैठे-बैठे किसी भी दूसरे व्यक्ति को अपने सन्देश (Message) मिनटों में भेज सकते हैं और सन्देश के साथ में फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल आदि को भी अटैच कर सकते हैं।

बात करें जीमेल की तो ये गूगल की बहुत पॉपुलर और फ्री ईमेल सर्विस है। यदि आप किसी कारण से जीमेल पर बनी अपनी ईमेल आईडी (Gmail Id) का पासवर्ड बदलना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है इसमें हम आपको बिलकुल आसान तरीके से बताएँगे कि जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे चेंज करते हैं?

Gmail ID का पासवर्ड कैसे बदलें

यहां कुछ आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके आप अपने जीमेल अकाउंट का पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं। 

स्टेप -1 : सबसे पहले gmail.com पर जाएँ और अपना ईमेल लॉग इन करें।

gmail id ka password kaise change kare

स्टेप -2 : नीचे दिए गए चित्र के अनुसार सेटिंग के Symbol पर क्लिक करें।

gmail id ka password kaise change kare

स्टेप -3 : अब Accounts and Import के ऑप्शन पर जाएँ।

gmail id ka password kaise change kare

स्टेप -4 : चित्रानुसार Change Password के ऑप्शन पर जाएँ। इस पर क्लिक करते ही एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी। जिसमें आपसे पासवर्ड वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा। आप अपना पासवर्ड फिर से टाइप करें और Next बटन पर क्लिक करें। 

gmail id ka password kaise change kare

स्टेप – 5 : इसके बाद निचे दिए गए चित्र के अनुसार एक विंडो ओपन होगी। इसमें आप New Password और Confirm New Password के स्थान पर नया पासवर्ड जो भी पासवर्ड आप रखना चाहते हों उसे टाइप करें और Change Password पर क्लिक करें। 

gmail id ka password kaise change kare

अब आपका पासवर्ड सफलता पूर्वक बदल दिया गया है, आप नए पासवर्ड को USE करके आसानी से अपने जीमेल खाते तक पहुंच सकते हैं।

जीमेल अकाउंट पासवर्ड बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसका उपयोग करके Google के कई Products जैसे जीमेल, यूट्यूब, ब्लॉगर, गूगल ड्राइव इत्यादि तक पंहुचा जा सकता है।

हालाँकि, बहुत से लोग नियमित रूप से अपना जीमेल पासवर्ड बदलते रहते हैं और बदलना भी चाहिए क्यूंकि पासवर्ड बदलना आपको सुरक्षा प्रदान करता है।

पासवर्ड बदलने के बाद आपका जीमेल अकाउंट सभी डिवाइस से लॉग आउट हो जाता है, उदहारण के तौर पर यदि आपने किसी व्यक्ति के मोबाइल या कंप्यूटर में अपना ईमेल लोग इन किया हो और आप उसे लोग आउट करना भूल गए हों तो पासवर्ड बदलने से वह आटोमेटिक सभी Devices से लॉग आउट हो जायेगा।

निष्कर्ष-

उम्मीद है इस पोस्ट की मदद से आपको ये समझ में आया होगा कि जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे बदलें (Gmail id ka password kaise change kare). अगर ये जानकारी आपको पसंद आयी हो तो इसे आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Leave a Comment