दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि Union Bank Of India के अपने अकाउंट का बैलेंस आप मिस्ड कॉल या SMS के जरिये कैसे चेक कर सकते हैं।
अगर आपका भी यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता है तो ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है।

Union Bank of India भारत का एक प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंक है, इसका Head Office मुंबई में है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को शार्ट में UBI के नाम से जाना जाता है। यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) अपने खाताधारकों को यूमोबाइल ऐप, इंटरनेट बैंकिंग जैसी कई तरह की बैंकिंग सुविधाएं तो देता ही है, साथ ही Missed Call या SMS के जरिये Account Balance Check करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
आप को बता दें कि अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए आपको उसी मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल या मैसेज करना है, जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो, यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक न हो तो आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया की ब्रांच में जाकर आसानी से मोबाइल नंबर खाते से लिंक या रजिस्टर कर सकते हैं।
Union Bank Of India Balance Enquiry Number
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) के खाताधारक इस नंबर 09223008586 पर मिस्ड कॉल देकर मुफ्त में अपने मोबाइल पर अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Union Bank Of India Balance Enquiry Missed Call Number - 09223008586
इस नंबर पर कॉल करते ही आपको रिंग सुनाई देगी और आपका कॉल डिसकनेक्ट हो जायेगा, उसके बाद आपके मोबाइल पर आपके बैंक अकाउंट के बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
इसे भी देखें -
Missed Call के अलावा मैसेज भेज कर भी अपने खाते की जानकारी अपने मोबाइल फ़ोन पर पा सकते हैं, SMS के जरिये बैलेंस भी चेक कर सकते हैं और खाते का मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए मैसेज में जाकर UBAL टाइप करें और इसे इस नंबर 09223008486 पर भेजें। इससे आपके अकाउंट बैलेंस की जानकारी आपके इन्बॉक्स में आ जाएगी और इसी प्रकार से अगर आप मिनी स्टेटमेंट की जानकारी चाहते हैं तो इसके लिए टाइप करें- UMNS और इसे इस नंबर- 09223008486 पर भेज दें।
Union bank of India Balance Check SMS Number - 09223008486
Union bank of India Mini Statement Check SMS Number - 09223008486
अगर आपको किसी तरह की समस्या आती है तो आप यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के Customer Care Number - 1800 22 2244 पर कॉल करके या अपने बैंक की ब्रांच पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी, अगर यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।
MO SHAHRAN KHAN A 691502120001393
ReplyDeleteMO. SHAHRAN KHAN, अगर आप अपने UBI अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो पोस्ट में बताये गए नंबर पर मिस्ड कॉल या मैसेज सेंड करके चेक कर सकते हैं। Thanks
DeleteSaniya perween
DeleteThanks for visiting our blog.
Delete1800222244
ReplyDeleteYe UBI ka Customer Care number hai. agar aap kuchh aur puchhna chahte hain to comment mein batayein
Delete7849944264
DeleteThanks for join us.
Delete695702010008232
ReplyDeleteक्या पूछना चाहते हैं, कृपया अपना सवाल हमें कमेंट में बताएं। अगर आपको अपने खाते का बैलेंस चेक करना है तो इसकी जानकारी हमने इस पोस्ट में दी है।
Delete731866133233
ReplyDeleteThanks for commenting us.
Delete8881722735
ReplyDeleteThanks for commenting, stay connected with our blog to get new updates.
DeleteSaugandh Kumar
ReplyDeleteSaugandh Kumar Ji Comment karne ke liye Thanks.
Delete770302010001330 ka balance
ReplyDeleteApne UBI bank account ka balance check karne ke liye, Bank account se link kiye gaye mobile number se 09223008586 par call karein.
DeleteO guru ji , सबसे पहले sms banking के लिए रजिस्टर करना पड़ता तभी बैलेंस का sms आता है ।
ReplyDeleteकमेंट करने के लिए धन्यवाद मोहम्मद अकरम जी। सभी बैंकों के अपने अलग-अलग नियम हैं।
DeleteMere account me Paisa Kitana ha
ReplyDeletei
अपने अकाउंट का बैलेंस आपको खुद चेक करना है इसके लिए आप अपने बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एटीएम कार्ड के जरिए या अपने बैंक की शाखा पर जाकर पासबुक प्रिंट करवा कर अपने खाते की रकम जान सकते हैं।
Deleteअपना खाता नंबर कैसे पता करे फोन से क्युकि शाखा से दूर हू
ReplyDeleteअपना खाता नंबर अपनी पासबुक या चेक बुक पर देख सकते हैं। अगर ये दोनों ही आपके पास मौजूद नहीं है तो जिस बैंक में आपका खाता है उसके कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
DeleteSuresh kumar singh
ReplyDeleteThanks for the comment Suresh kumar singh.
DeleteBabalu ram
ReplyDeleteThanks, Welcome to Free Online Tricks .Com
DeletePost a Comment