पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है

क्या आप अपना पासपोर्ट साइज फोटो बनाना चाहते हैं अगर हाँ तो उसके लिए सबसे जरुरी है कि आपको ये पता होना चाहिए passport size photo ka size kitna hota hai अगर नहीं पता तो भी कोई बात नहीं क्यूंकि आज हम आपको कुछ ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं।

इस लेख में हम आपको बताएँगे पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है और फोटो बनाने के लिए सबसे बेहतरीन ऐप या सॉफ्टवेयर कौन से हैं। इसके अलावा आपको ये जानकारी भी देंगे कि फोटोशॉप में फोटो कैसे बनाया जाता है और आप फोटोशॉप कैसे सीख सकते हैं।

passport size photo ka size kitna hota hai

पासपोर्ट साइज के फोटो को न सिर्फ पासपोर्ट के लिए बल्कि कई अलग – अलग जरूरतों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उदाहरण के तौर पर अगर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए अप्लाई करना हो। बायोडाटा या रिज्यूम बनाना हो या अन्य किसी प्रकार का दस्तावेज़ भरना हो तो ऐसे मैं जब फोटो की जरुरत पड़ती है तो पासपोर्ट साइज का फोटो ही माँगा जाता है।

पासपोर्ट के लिए फोटो का सही साइज क्या है?

अगर भारतीय पासपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखें तो वहां पासपोर्ट साइज फोटो के लिए जो रिकवायरमेन्ट दी गयी हैं वो कुछ इस प्रकार हैं।

Passport size photo size in mm

आपकी फोटोग्राफ रंगीन व 45mm x 35mm के आकार में होना चाहिए और फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए। इसमें 45mm फोटो की लम्बाई और 35mm चौड़ाई दी गयी है।

Passport size photo size in cm

पासपोर्ट साइज फोटो का साइज सेंटीमीटर में – लंबाई 4.5 cm और चौड़ाई 3.5 cm होगी।

Passport size photo size in inches

आपको मालूम हो गया होगा कि मिलीमीटर और सेंटीमीटर में पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है। अब इसी को इंच में भी देख लेते हैं तो आपको बता दें कि पासपोर्ट साइज फोटो का साइज इंच में 1.77 inch (लम्बाई) व 1.377 inch (चौड़ाई) होती है।


Passport size photo size in pixels in Photoshop

काफी लोग इसी प्रकार से पूछते हैं कि पासपोर्ट साइज फोटो कि साइज पिक्सेल में कितनी होती है। तो सबसे पहले आपको बता दें कि जो साइज हमने आपको बताया उसी को Pixels में कन्वर्ट करेंगे तो लम्बाई 531 pixels और चौड़ाई 413 pixels हो जाती है। लेकिन आमतौर पर पासपोर्ट साइज फोटो के साइज को पिक्सेल में लम्बाई 170 और चौड़ाई 132 व रेसोल्यूशन 300 तक रखा जाता है।

ये भी देखें –


फोटो बनाने के लिए सबसे बेहतरीन ऐप या सॉफ्टवेयर कौन से हैं?

मोबाइल ऐप्स कि बात करें तो प्लेस्टोर पर पासपोर्ट साइज फोटो मेकर ऐप सर्च करते ही बहुत सारे ऐप मिल जायेंगे जिसके जरिये पासपोर्ट साइज फोटो बनाया जा सकता है। लेकिन फोटो बनाने का सबसे बेहतरीन सॉफ्टवेयर है फोटोशॉप। इस सॉफ्टवेयर को सीखने के बाद न सिर्फ फोटो बना सकते हैं बल्कि कई तरह के पोस्टर, बैनर, इमेज मैनीपुलेशन, टेक्स्ट इफेक्ट्स के आलावा बहुत से ग्राफ़िक डिज़ाइन भी बना सकते हैं।

फोटोशॉप कैसे सीखें?

हम आपके लिए लाये हैं बिलकुल फ्री में फोटोशॉप के सभी टूल्स व फोटो एडिटिंग से लेकर पासपोर्ट साइज फोटो बनाने तक की जानकारी सिर्फ एक वीडियो में। इस एक वीडियो को देखकर आप फोटोशॉप का अच्छे से यूज़ करना सीख पाएंगे। वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर जाएँ।


निष्कर्ष

दोस्तों ये थी बिलकुल कॉमन सी जानकारी जिसमें हमने आपको बताया passport size photo ka size kitna hota hai वैसे तो ये बिलकुल सिंपल टॉपिक है लेकिन काफी लोग इस बारे में जानते हैं तो कुछ नहीं भी जानते। तो उम्मीद है हमारे इस आर्टिकल को पढ़कर आपको मिलीमीटर, सेंटीमीटर, इंच या पिक्सेल में पासपोर्ट साइज फोटो की साइज का पता लग गया होगा।

इसी तरह कि और भी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें और नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी कीमती राय जरूर दें।

4 thoughts on “पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होता है”

Leave a Comment