Facebook Profile Name Kaise Badle
हर किसी को पता है कि आज के दौर में Facebook कितना Popular है। मिलियन्स लोग रोज़ाना facebook को use करते हैं। आज हम फेसबुक से जुड़ी एक जानकारी आपको शेयर करने जा रहे हैं कि अगर आप फेसबुक प्रोफाइल use कर रहे हैं और जिस नाम से आपका प्रोफाइल बना है, उसे बदलना चाहते हैं तो क्या ये Possible है? जी हाँ, आप आसानी से कुछ Steps को Follow करके अपने फेसबुक प्रोफाइल का नाम बदल सकते हैं।
अगर आप कंप्यूटर स्क्रीन पर हैं तो अपना नाम बदलने के लिए इन Steps को Follow करेँ।
- फेसबुक लॉगइन करें
- Right Side में आपको एक आइकन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके ‘सेटिंग’ में जाएं
- ‘सेटिंग’ के अंदर आपको ‘जनरल अकाउंट सेटिंग’ का एक ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें, उसके बाद ‘एडिट’ ऑप्शन पर जाएँ।
- फेसबुक पर जो भी नाम आप रखना चाहते हैं उसे लिखें।
- आपका नाम फेसबुक प्रोफाइल पर कैसा दिखाई देगा, यह देखने के लिए ‘Review Change’ पर क्लिक करें।
- जैसा नाम आप चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें और अपना पासवर्ड डालकर ‘Save Change’ पर क्लिक करें।



अगर आप मोबाइल ऐप्लिकेशन पर हैं तो अपना नाम बदलने के लिए इन Steps को Follow करेँ।
- फेसबुक पर लॉगइन करें
- नोटिफिकेशन बेल आइकन के आगे वाले आइकन पर क्लिक करें
- Setting & Privacy पर क्लिक करें, फिर Setting पर क्लिक करें।
- उसके बाद Personal Information के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Name पर क्लिक करके जो भी नाम आप रखना चाहते हैं उसे लिखें, इसके बाद की प्रोसेस Same है (जो ऊपर कंप्यूटर स्क्रीन वाले सेक्शन में हमने बताई है)
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपका नाम फेसबुक पर बदल दिया जाएगा। हालांकि फेसबुक आपसे कुछ सवाल पूछता है कि आपने अपना नाम क्यों बदला है। ध्यान रखें की फेसबुक की लिस्ट में कुछ कारण दिखाई देगा, आपका कारण उससे मिलता जुलता होना चाहिए।
फेसबुक पर नाम बदलने में कुछ सीमायें भी हैं। इसमें असामान्य कैपिटल वर्ड, सिंबल, नंबर, कई भाषाओं का इस्तेमाल और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल शामिल है। बता दें कि यदि आपने एक बार अपना नाम बदल लिया है तो फिर से प्रोफाइल नाम बदलने के लिए आपको 60 दिनों का इंतज़ार करना पड़ेगा।
Prakashmali9769@ghoc
Thanks for visiting our blog.
मेरी सिम खो गई और ईमेल भी नहीं है पासवर्ड भी नहीं
पासवर्ड भूल जाने पर फेसबुक ओपन करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल के द्वारा पासवर्ड रिसेट किया जा सकता है। अगर ये दोनों आपके पास नहीं है तो अपने एफबी अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पाएंगे। अधिक जानकारी के लिए फेसबुक हेल्प सेंटर की इस लिंक पर विजिट कर सकते हैं – https://www.facebook.com/help/1058033620955509/?helpref=hc_fnav
7061123202
Thanks
7658914427
Thanks for join our blog.