Designation का हिन्दी में अर्थ – Designation meaning in Hindi

दोस्तों, आज के टॉपिक में हम जानेंगे Designation meaning in Hindi अर्थात Designation को हिन्दी में क्या कहते हैं।

Designation एक ऐसा शब्द है जो आपको कहीं न कहीं जरूर मिल जायेगा। स्कूल, कॉलेज या नौकरी से संबंधित फॉर्म भरते समय भी अक्सर “डेज़िग्नेशन” का कॉलम भरने के लिए कहा जाता है। कुछ लोगों को पता होता है Designation क्या है तो वो किसी भी फॉर्म के अंदर इस ऑप्शन को आसानी से Fill कर लेते हैं। लेकिन काफी लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता।

अगर आपको भी नहीं मालूम है Designation ka meaning in hindi या Designation को हिंदी में क्या कहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। इसमें आप उदाहरण के साथ जानेंगे डेज़िग्नेशन का मतलब क्या होता है।
designation meaning in hindi


डेज़िग्नेशन का हिंदी में मतलब होता है – पद / ओहदा

Designation meaning in Hindi
Designation पद / पदनाम / ओहदा / नियुक्ति / अभिधान / किसी पद पर नियुक्ति

पद नाम क्या है? पदनाम क्या होता है? Designation का अर्थ

डेजिग्नेशन क्या है – अगर आपको अभी समझ में नहीं आया हो तो बता दूँ कि पद या पदनाम को डेज़िग्नेशन कहते हैं और किसी पद पर किसी की नियुक्ति होती है तो भी उसे डेज़िग्नेशन कहते हैं। चलिए एक उदाहरण के साथ समझाता हूँ।

मान लीजिये आप एक शिक्षक हैं और किसी विद्यालय में पढ़ाते हैं। आप किसी इंटरव्यू के लिए गए हों और वहां आप से पूछा जाता है कि आपकी Designation क्या है। तो आपको बताना पड़ेगा कि आप एक Teacher हैं। अब आप जान गए होंगे कि अपने पद / पदनाम / ओहदा या Post को Designation कहा जाता हैं। Designation शब्द को उदाहरण के साथ समझते हैं।


Example of sentences using designation

  • What is your designation in the company?
  • कंपनी में आपका पदनाम क्या है?


  • What’s her official designation now she’s been promoted?
  • अब उसका आधिकारिक पदनाम क्या है, उसे पदोन्नत किया गया है?


  • Her official designation is Systems Manager.
  • उसका आधिकारिक पदनाम सिस्टम मैनेजर है।


  • His official designation is Financial Manager.
  • उनका आधिकारिक पदनाम Financial Manager है।


What is the meaning of designation in application form?

जब जॉब / इंटरव्यू से सम्बंधित कोई एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे होते हैं तो अक्सर आपसे आपकी डेजिग्नेशन के बारे में पूछा जाता है। इस स्थान पर आपको आपके पद / ओहदा या Post के बारे में लिखना होता है। 


Words Related to designation

Appointment – नियुक्ति, Assignment – नियत कार्य / सौंपा गया काम, Appellation – पदवी, Position – पद

Designation से Related कुछ और भी….

Father designation meaning in hindi with example

Father’s designation का मतलब होता है – पिता का पदनाम, यानी आपके पिता किस पद पर हैं?

उदाहरण – What is your father’s designation in the company?
कंपनी में आपके पिता का पदनाम क्या है?

Designation me kya likhe

जो आपका ओहदा या पद होता है वही Designation में लिखा जाता है। मिसाल के तौर पर आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर हैं तो आपका Designation कंप्यूटर ऑपरेटर लिखा जायेगा।

What is your designation meaning in hindi

What is your designation? का मतलब है – आपका पदनाम क्या है / आपका ओहदा क्या है?

Current designation meaning in hindi

Current designation का मतलब है – वर्तमान पदनाम / मौजूदा ओहदा

Present designation meaning in hindi

Present designation का मतलब है – वर्तमान पदनाम / मौजूदा ओहदा

दोस्तों इंग्लिश के कई शब्द ऐसे हैं जो कहीं न कहीं जरूर मिल जाते हैं। कुछ शब्द ऐसे हैं जो बातचीत के दौरान बोले जाते हैं और कुछ शब्द ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरते समय मिल जाते हैं। अगर ऐसे शब्दों की जानकारी नहीं होती तो उसे समझना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में इन शब्दों की जानकारी होना बेहद जरुरी है। इसलिए हमने आपके लिए meaning in hindi का सेक्शन शुरू किया है जिसमें आप कई इंग्लिश शब्दों के अर्थ उदाहरण के साथ सीख सकते हैं। 

ये थी जानकारी Designation meaning in hindi की, इसमें आपने सीखा डेजिग्नेशन का हिंदी में क्या मतलब होता है, पद या पदनाम क्या होता है?, Example sentences of designation, Designation Synonyms और अगर कोई फॉर्म भरते समय आपसे डेजिग्नेशन के बारे में पूछा जाये तो क्या लिखना है? 


उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आयी होगी, अगर इस पोस्ट से आपको हेल्प मिली हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताना न भूलें और आप किसी शब्द की मीनिंग जानना चाहते हों या टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं। 

Some other words to learn


Conclusion – In this article you learned with an example what is the meaning of designation in Hindi, Designation Synonyms and Examples. Hope you have liked this information, if you have got help from this post then do not forget to comment in the comment box. 


Tags – job designation meaning in hindi, key skills designation meaning in hindi

12 thoughts on “Designation का हिन्दी में अर्थ – Designation meaning in Hindi”

  1. आपने Designation को हिन्दी में बहुत अच्छी तरह से उदाहरण के साथ बताया है, कई बार हमें यह दिक्कत हुई है की डेसिग्नेशन के कॉलम में क्या भरा जाए लेकिन अब यह प्रॉब्लम सॉल्व हो गई है. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

    Reply
    • आपकी राय हमें कमेंट में बताने के लिए आपका बहुत आभार।

      Reply
  2. Designation ke bare me kayi jagah par puchha ja sakta hai. Hame designation ka hindi meaning pata tha, lekin achchi tarah se iska matlab is post me mila. Aapka Shukriya.

    Reply
    • Pad का हिंदी में मीनिंग होता है – गद्दी, गद्दा, कागज़ की गड्डी, कागज़ या सोखते की गड्डी, मुलायम जीन इत्यादि।
      अब इसे आप भोजपुरी में ट्रांसलेट कर लें।

      Reply

Leave a Comment