Hostinger review in Hindi – अगर आप अपना ब्लॉग या वेबसाइट शुरू करने जा रहे हैं तो आपके मन में कुछ सवाल जरूर होंगे, जैसे कि अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Domain Name कहाँ से खरीदें? Hosting कौन सी यूज़ करें?
इसके अलावा सबसे फ़ास्ट, अच्छी और सस्ती Web hosting कौन सी है? और अगर आपका वेबसाइट WordPress पर है तो ये भी जानना चाहेंगे कि WordPress के लिए कौन सी Hosting बेस्ट है?
इस आर्टिकल में हम आपको Hostinger Web Hosting के बारे में बताने वाले हैं। Hostinger एक काफी अच्छी और सस्ती वेब होस्टिंग कंपनी है।
Hostinger Review in Hindi
Hostinger वेब होस्टिंग सबसे सस्ती और फ़ास्ट है, इसकी Customer Support भी बहुत अच्छी है, साथ ही Hostinger पर आपको FREE Domain Name और FREE SSL Ceritificate भी मिल जायेगा, जो नए ब्लॉगर्स के लिए काफी फायदेमंद है। इसके लगभग सभी प्लान पर आपको 30-Day Money Back Guarantee भी मिल जाएगी।
Hostinger के बारे में
Hostinger एक होस्टिंग कंपनी है जो आपको सबसे काम दाम में बहुत अच्छी और फ़ास्ट सर्विस प्रदान करती है, हॉस्टिंगर Web, Cloud, VPS, WordPress और Email Hosting जैसी सर्विसेज प्रोवाइड करती है।
Hostinger पर Free Domain, Free SSL Certificate के साथ Easy & Advance H-Panel, Free Website Builder, बेहतर Uptime और 24*7 Live Support भी मिलता है।
Hostinger Hosting Services
हॉस्टिंगर Shared Web Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting जैसी हॉस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करती है। इसमें आपको अलग अलग सर्विसेज में काफी कम कीमत में बेस्ट प्लान मिल जायेगा।
आपके लिए कौन-सी सर्विस बेस्ट है?
अगर आपके पास एक छोटा बिज़नेस है या अपना खुद का ब्लॉग/वेबसाइट शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अपनी वेबसाइट को होस्ट करने के लिए सबसे अच्छी Shared Hosting है और अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो भी ये होस्टिंग आपके लिए काफी बेस्ट है। इस प्लान में आपको अपनी वेबसाइट के लिए ईमेल बनाने की फ्री सुविधा भी मिल जाएगी।
Shared Web Hosting प्लान Small Business के लिए बिलकुल परफेक्ट है। अगर आप एक नई वेबसाइट शुरू करने जा रहे हैं तो आपके लिए Shared Web Hosting का Premium प्लान बेस्ट रहेगा। फ़िलहाल Hostinger पर इस प्लान के लिए 70% का डिस्काउंट भी चल रहा है।
इसके अलावा अगर आप चाहें तो WordPress Hosting पर भी जा सकते हैं, ये होस्टिंग Shared Hosting का ही एक रूप है, यह WordPress यूज़र्स के लिए बनाया गया है। इस Hosting में सर्वर खासकर WordPress के लिए ही Configure किया जाता है। सिक्योरिटी और Caching से जुड़े प्लगिन्स पहले से ही इनस्टॉल होते हैं।
Hostinger Hosting Plan & Pricing
यहाँ हम आपको Web Hosting और VPS Hosting के बेस्ट प्लान के बारे में बता रहे हैं। साथ ही आप चाहें तो Other Services के प्लान्स भी चेक कर सकते हैं।
Shared Web Hosting Plan & Pricing:
ज्यादातर लोग Shared Web Hosting का ही यूज़ करते हैं, इसमें आपको तीन टाइप के Plan मिल जायेंगे। पहला Single Web Hosting, दूसरा Premium Web Hosting और तीसरा है Business Web Hosting.
Single Web Hosting Plan के अलावा बाकि के दोनों Plans में 100 Website, Free Email, Free SSL Certificate, Free Domain Name, Unlimited Bandwidth, Unlimited SSD Disk Space, Unlimited Database और 24/7 support मिल जायेगा।
VPS Hosting Plan & Pricing:
Shared Web Hosting के अलावा आप VPS Hosting का प्लान भी चुन सकते हैं। इस हॉस्टिंग सर्विस में आपको कई अलग – अलग प्लान मिल जायेंगे, VPS Hosting प्लान में आपको SSD Disk Drives के साथ-साथ Dedicated IP भी मिल जायेगा।
Hostinger के फीचर्स:
Website Migration
अगर आप अपनी वेबसाइट को एक होस्टिंग प्रोवाइडर से दूसरे किसी Hosting पर Host करना चाहते हैं तो बहुत सी हॉस्टिंग कंपनियां आपसे इसके लिए Charge लेती हैं, लेकिन यह सर्विस Hostinger में बिलकुल फ्री है।
Website Speed
एक वेबसाइट के लिए उसकी लोडिंग स्पीड काफी मायने रखती है। अगर आपका वेबसाइट Load होने में काफी समय ले रहा है तो आपके वेबसाइट पर आने वाले विज़िटर के साथ-साथ Google या दूसरे सर्च इंजन भी इसे Ignore कर सकते हैं। साथ ही Alexa रैंकिंग पर भी प्रभाव पड़ सकता है। Hostinger होस्टिंग में आपको काफी फ़ास्ट वेबसाइट स्पीड मिल जाएगी।
Free Domain
होस्टिंगर के Premium और बिज़नेस प्लान में आपको Free Domain Name मिल जायेगा।
Unlimited Bandwidth
Hostinger के बेसिक प्लान के अलावा दूसरे सभी प्लान में आपको Unlimited Bandwidth मिल जायेगी।
SSL Certificate
Web Hosting और WordPress Hosting जैसे पॉपुलर Plan में आपको फ्री में SSL Certificate मिल जायेगा।
Backups
Hostinger होस्टिंग आपको अपने अलग अलग प्लान के हिसाब से Daily व Weekly बैकअप की सुविधा भी प्रदान करती है।
इसके अलावा Hostinger होस्टिंग में आपको बहुत सारे फीचर मिल जाते हैं, जैसे –
- Daily Backups
- 99.9% Uptime
- Custom hPanel
- CloudFlare integration
- SSD Drives for extreme speeds
- Unlimited SSD Storage
- Auto-Script Installer Up to 90 Apps
- No Downtime
- Cheapest Hosting Price
- 24/7/365 Chat Support
- User-Friendly Control Panel
- 30 Day Money Back Guarantee
ये भी देखें –
Conclusion
जब भी हम Hosting खरीदने की सोचते हैं तो सबसे पहले हमें उसके Price के साथ-साथ Features को भी देखना चाहिए जैसे कि Bandwidth, Uptime, Storage, cPanel और Customer Support कैसा है, उसके बाद तय करना है कि ये हमारे लिए Perfect है या नहीं। Hostinger Web Hosting में यह सभी Features आपको मिल जायेंगे।
Hostinger होस्टिंग के बारे में ये जानकारी आपको कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें जरुर बताएं और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमसे पूछ सकते हैं।