Same to you का जवाब क्या दें?

Same to you ka reply kya de किसी ख़ुशी के मौके पर जैसे कि त्योहारों के दौरान आप किसी को बधाई देते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपको सेम टू यू कहता है। क्या आपको पता है “सेम टू यू” का मतलब क्या होता है और अगर आपसे कोई Same To You कहे तो आप उसे क्या जवाब देंगे?

अगर नहीं पता तो, आज हम आपको बताएँगे Same To You Ka Matlab क्या होता है और Same To You Ka Jawab Kya De.

same to you ka reply kya de

सेम टू यू का हिंदी में मीनिंग होता है – आपको भी।

Same to you ka reply kya de

सेम टू यू का जवाब क्या दें – Same to you कोई आपको तब कहता है जब आप उसे बधाई देते हैं। मतलब ये कि आपने उसे जिस बात के लिए बधाई दी है अब सामने वाला व्यक्ति उसी बात के लिए आपको भी बधाई/शुभकामनाएं दे रहा है।

ऐसे में Same to you के जवाब में आप उसे Thanks, Thank you so much या Welcome बोल सकते हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि सामने वाले को किस प्रकार थैंक्स कहना है।

सेम टू यू का जवाब देने के लिए आप इन Phrases का यूज़ कर सकते हैं।

Thanks

सेम टू यू के जवाब में थैंक्स बोल सकते हैं – जिसका मतलब होता है – धन्यवाद / शुक्रिया।

Thank you so much

थैंक यू सो मच भी Same to You का रिप्लाई के देने के लिए बेहतरीन है। इसका अर्थ है – बहुत बहुत धन्यवाद या आपका बहुत शुक्रिया।

Thank you very much

इसी प्रकार आप थैंक यू वेरी मच भी बोल सकते हैं। इसका भी अनुवाद है – आपका बहुत बहुत धन्यवाद या आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

Welcome / You’re welcome

अगर आप थैंक्यू नहीं बोलकर उसकी जगह कुछ और कहना चाहते हैं तो Welcome या You’re welcome बोल सकते हैं। इसका मतलब होता है आपका स्वागत है।

OK Thank you

OK Thank you भी सेम टू यू के रिप्लाई में बोल सकते हैं। इसका हिंदी में मीनिंग होता है – ठीक है धन्यवाद।


हमने आपको सेम टू यू का जवाब देने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। आप अपनी चॉइस के अनुसार भी सेम टू यू का रिप्लाई दे सकते हैं।

मान लीजिये आप अपने किसी मित्र को मैसेज/चैटिंग पर बधाई / शुभकामनाएं भेजते हैं और वो आपको रिप्लाई में सेम टू यू कहता है तो उसे जवाब में कुछ सुन्दर पंक्तियाँ लिखकर भी थैंक्स बोल सकते हैं।

यहां कुछ और उदाहरण दिए गए हैं, आप इसे देख कर अपने हिसाब से Same to you का रिप्लाई दे सकते हैं।

  1. Exam Success Wishes:
    • You: “Good luck on your exams!”
    • Friend: “Same to you!”
    • You: “Thanks! Let’s do our best and succeed. Wish you the same!”
  2. Festive Greetings:
    • You: “Eid Mubarak!”
    • Friend: “Same to you!”
    • You: “Thank you! May your Eid be filled with joy, blessings, and delicious moments.”
  3. Positive Vibes:
    • You: “Hope you have an amazing day!”
    • Friend: “Same to you!”
    • You: “Appreciate it! Let’s make it a day to remember. Same to you!”

ये थी जानकारी Same To You Ka Reply Kya De, आशा है आपको Same to you का मतलब और सेम टू का जवाब देना समझ में आ गया होगा।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ब्लॉगिंग से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हों या आपके मन में कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मौजूद है, अपनी कीमती राय जरूर दें।

ये भी पढ़ें –

Leave a Comment