किसी ख़ुशी के मौके पर जैसे कि त्योहारों के दौरान आप किसी को बधाई देते हैं तो सामने वाला व्यक्ति आपको सेम टू यू कहता है।
क्या आपको पता है "सेम टू यू" का मतलब क्या होता है या Same To You Ka Reply Kya De - अगर नहीं पता, आज हम आपको बताएँगे Same To You Ka Matlab क्या होता है और Same To You Ka Jawab Kya De.

Same to you meaning in Hindi
सेम टू यू का हिंदी में मीनिंग होता है - आपको भी।
सेम टू यू का प्रयोग आप हर उस व्यक्ति से कर सकते हैं जो आपको किसी त्यौहार के मौके पर या किसी अन्य खुशी के मौके पर बधाई दे रहा हो और आपको पता हो कि आपको भी उसे इसके लिए बधाई देनी चाहिए तो आप उसे Same to you कह सकते हैं।
चलिए मैं आपको दो अलग - अलग उदाहरण देकर समझाता हूँ -
- मान लीजिये ईद, होली, दिवाली या अन्य किसी त्यौहार के मौके पर आपका कोई दोस्त आपको बधाई / शुभकामनाएं देता है तो ऐसे में उसी त्यौहार के लिए आपको उसे भी तो बधाई देनी है तो आप उसे सेम टू यू कह सकते हैं।
- इसी तरह अगर आपने अपने स्कूल कि परीक्षा पास कर ली है और आपके मित्र आपको बधाई दे रहे हैं तो आप उन्हें थैंक्स बोल सकते हैं लेकिन आपके Classmate या कुछ अन्य मित्र जिन्होंने भी Exam में सफलता हासिल की हैं अगर वे आपको Congratulation बोलें तो आप उन्हें थैंक्यू के बजाय Same to you बोल सकते हैं।
उम्मीद है आपको same to you ka matlab समझ में आया होगा। चलिए अब जान लेते हैं कि अगर कोई आपको सेम टू यू बोले तो उसे जवाब में क्या कहेंगे?
"सेम टू यू" का जवाब क्या दें?(Same to you ka reply kya de)
Same to you कोई आपको तब कहता है जब आप उसे बधाई देते हैं। अर्थात आपने उसे जिस बात के लिए बधाई दी है अब सामने वाला व्यक्ति उसी बात के लिए आपको भी बधाई / शुभकामनाएं दे रहा है। ऐसे में Same to you के जवाब में आप उसे Thanks, Thank you so much या Welcome बोल सकते हैं। ये आप पर निर्भर करता है कि सामने वाले को किस प्रकार थैंक्स कहना है।
सेम टू यू का जवाब देने के लिए आप इन Phrases का यूज़ कर सकते हैं।
- Thanks
- Thank you so much
- Thank you very much
- Welcome / You’re welcome
- OK Thank you
हमने आपको सेम टू यू का जवाब देने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। आप अपनी चॉइस के अनुसार भी सेम टू यू का रिप्लाई दे सकते हैं।
मान लीजिये आप अपने किसी मित्र को मैसेज/चैटिंग पर बधाई / शुभकामनाएं भेजते हैं और वो आपको रिप्लाई में सेम टू यू कहता है तो उसे जवाब में कुछ सुन्दर पंक्तियाँ लिखकर भी थैंक्स बोल सकते हैं।
ये थी जानकारी Same To You Ka Reply Kya De, आशा है Same to you meaning in Hindi की ये पोस्ट पढ़ कर आपको same to you ka arth और सेम टू का जवाब देना समझ में आ गया होगा।
अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, ब्लॉगिंग से जुड़ा कोई सवाल हमसे पूछना चाहते हों या आपके मन में कोई सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स मौजूद है, अपनी कीमती राय जरूर दें।