
Facebook Par Friend List Hide Kaise Kare
सोशल नेटवर्किंग के लोकप्रिय प्लेटफॉर्म फेसबुक के बारे में कौन नहीं जानता, दिन - प्रतिदिन फेसबुक यूज़ करने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है, फेसबुक लगभग हर किसी के मोबाइल फ़ोन में मिल जायेगा। अगर आप भी फेसबुक यूज़ करते हैं तो आपने भी अपनी फेसबुक आईडी पर ढेर सारे मित्र बना रखे होंगे।
आपने देखा होगा कुछ लोगों के फेसबुक आईडी पर जाकर चेक किया जा सकता है की उन्होंने किसको और कितने मित्र बनाये हैं, वहीँ कुछ लोग अपनी Friend List यानि मित्रों की सूची को छुपा कर रखते हैं, जिसे कोई और नहीं देख सकता, तो अगर आप भी अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का है, चलिए जानते हैं कि आप फेसबुक पर अपने फ्रेंड लिस्ट को कैसे छुपा सकते हैं, How to hide facebook friend list?
सबसे पहले अपने facebook अकाउंट को लॉगिन करें।

अगर आप मोबाइल पर यह सेटिंग कर रहे हैं तो लॉगिन करने के बाद राइट साइड में आपको तीन लाइन दिखाई देंगी उस पर क्लिक करें।

फिर स्क्रॉल करते हुए निचे जाएँ आपको सेटिंग का ऑप्शन दिखाई देगा, सेटिंग पर क्लिक करें।

इसके बाद फिर निचे जाकर प्राइवेसी सेटिंग पर क्लिक करें

प्राइवेसी सेटिंग पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी विंडो ओपन होगी, जिसमें आप को Who can see your friend list? का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें, वहां पर आपको तीन ऑप्शन मिलेगा, Public, Friends और Only me. अगर आप Public पर Tick करेंगे तो कोई भी आपकी फ्रेंडलिस्ट देख सकता है और Friends पर क्लिक करेंगे तो जो भी आपके फेसबुक फ्रेंड हैं वही देख पाएंगे, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके अलावा आपके फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को कोई न देखे तो Only me पर क्लिक कर दें।

अगर आप कंप्यूटर पर यह सेटिंग कर रहे हैं तो लॉगिन करने के बाद आपको राइट साइड में एक छोटा सा आइकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। फिर सेटिंग पर क्लिक करें।

उसके बाद प्राइवेसी सेटिंग पर क्लिक करके Who can see your friend list? के ऑप्शन पर जाकर Edit पर क्लिक करें।

उसके बाद Only me पर क्लिक कर दें।

Only me करने के बाद आपके फेसबुक की फ्रेंड लिस्ट छुपाई जा चुकी है। अब आपके अलावा कोई दूसरा यूजर आपके फेसबुक मित्रों को नहीं देख पायेगा।
आशा है आपको अपने फेसबुक मित्रों की सूची को छुपाना / Hide करना समझ में आ गया होगा। फिर भी आपको फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को Hide करने में कोई समस्या आ रही हो तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।