Gmail पर आने वाले फालतू Email को ब्लॉक कैसे करें?

how to block or stop unwanted emails on gmail

how to block or stop unwanted emails on gmail

E-mail की बात अगर की जाए तो आज के दौर में लगभग हर किसी को एक Email ID की ज़रूरत पड़ती है। ऐसे में ढेर सारी वेबसाइट मार्केट में उपलब्ध हैं, बता दें की इ-मेल के लिए use की जाने वाली वेबसाइट में Gmail सबसे जयादा Popular है। 

कोई डॉक्यूमेंट भेजना हो, या अन्य किसी प्रकार की सामग्री कही भी भेजने के लिए हममें से अधिकांश लोग Gmail का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में आपने देखा होगा कि कुछ अनचाहे इ-मेल आपके Gmail अकाउंट पर आ जाते हैं। ये ईमेल मार्केटिंग से रिलेटेड हो सकते हैं या फिर किसी अन्य व्यक्ति के जिसे आप जानते हों और आप नहीं चाहते की इस प्रकार का कोई ईमेल आपकी ईमेल पर आये, तो ऐसे ईमेल को ब्लॉक कर सकते हैं।

Gmail पर आने वाले फालतू Email को ब्लॉक कैसे करें ?


जिस यूजर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके Email को ओपन करें। इमेल खोलने के बाद नीचे दिए गए पिक्चर में देखकर तीन डॉट के निशान पर क्लिक करें जो सबसे ऊपर दाहिनी तरफ है. इसके बाद Block [sender] पर क्लिक करें:
how to block or stop unwanted emails on gmail

इसके बाद इस यूजर के सारे मैसेज अपने आप “Spam” फोल्डर मे जायेंगे। बता दें कि अगर किसी भी यूजर को आपने गलती से ब्लॉक कर दिया है तो उसको आसानी से अनब्लॉक भी किया जा सकता है। 

अनब्लॉक कैसे करें?

अनब्लॉक करने लिए आप जीमेल लॉग इन करने के बाद सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद मिलने वाले विकल्पों में से सेटिंग्स के विकल्प पर क्लिक करें। यहां आपको ऊपर की पट्टी में ही (Filters and Blocked Addresses) का टैब दिखेगा, इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करने के बाद खुलने वाली लिस्ट में आपको ब्लॉक ई-मेल एड्रेसेज की लिस्ट दिखेगी, इसमें से आपको जिसको भी अनब्लॉक करना है, उस ई-मेल सेलेक्ट करके अनब्लॉक कर दें। 

how to block or stop unwanted emails on gmail
how to block or stop unwanted emails on gmail

how to block or stop unwanted emails on gmail

आप चाहें तो स्पैम की शिकायत भी कर सकते हैं:


कैसे करें स्पैम की शिकायत?

आम तौर पर गूगल के Spam फिल्टर काफी मजबूत हैं. पर फिर भी कुछ असुरक्षित मेल मे पहुँचता है तो आपके पास इसका भी Solution है। स्पैम की शिकायत करने के लिए पहले उस ईमेल को ओपन करने जिसकी शिकायत करना है, उसके बाद निचे दिए गए चित्रानुसार तीन डॉट के सिंबल पर क्लिक करें, आपको Block के ठीक निचे ही Report Spam का ऑप्शन मिल जायेगा। बता दें कि Spam Mark किए गए सारे मैसेज सीधे Spam फोल्डर मे जाते हैं। 
how to block or stop unwanted emails on gmail

Leave a Comment