Net banking for BOI - अगर आप बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। क्यूंकि इसमें हम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस (Bank Of India Net Banking Service) कैसे चालू कर सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग हर व्यक्ति की जरुरत बन गयी है, क्यूंकि इसके जरिये बैंकिंग के लगभग सारे काम बिना बैंक गए घर बैठे ही किये जा सकते हैं। इसमें बिल पेमेंट, ऑनलाइन खरीदारी करने से लेकर किसी को पैसे भेजने या अपने खाते का बैलेंस चेक करने तक सभी काम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही कर सकते हैं।
सभी बैंको की तरह Bank Of India (BOI) भी अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा देता है। तो चलिए देखते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग सेवा के लिए पंजीकरण कैसे करना है और USER ID व Password कैसे प्राप्त करना है। यहां हम आपको इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे।
ये भी देखें-
ध्यान दें - अगर आपके पास Debit Card है और आपका Mobile Number आपके Bank Account से लिंक है तो यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं, आपको ब्रांच पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
स्टेप-1: सबसे पहले Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएँ।
स्टेप-2: वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Internet Banking का ऑप्शन मिलेगा। इसके अंतर्गत तीन ऑप्शन दिखाई देगा 'Personal', 'Corporate' और 'Global', आपको Personal पर क्लिक करना है। उसके बाद नीचे दिए गए इमेज के अनुसार एक नयी विंडो ओपन होगी। इसमें OK पर क्लिक करें।

स्टेप-3 : अब आपके सामने Retail Login का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको USER ID और Password भरने के लिए कहा जायेगा। उसी के ठीक Side में NEW USER का ऑप्शन भी दिखाई देगा। नीचे दिए गए चित्रानुसार NEW USER पर क्लिक करें।

स्टेप-4 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपका बैंक अकाउंट नंबर और आपके बैंक खाते से लिंक आपका मोबाइल नंबर भरने के लिए कहा जायेगा, इसे भरकर नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड यानि जो अंग्रेजी के कुछ अक्षर दिखाई दे रहे होंगे उन्हें भरें और Continue पर क्लिक कर दें।

स्टेप-5 : आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक OTP (One Time Password) आएगा। जिसे पूछे गए अगले पेज पर टाइप करके Continue पर क्लिक करें।
स्टेप-6 : अब आपसे आपके डेबिट कार्ड यानि एटीएम से जुड़ी जानकारी पूछी जाएगी। नीचे दिए गए इमेज में देखें। पहले बॉक्स में डेबिट कार्ड नंबर का पहला चार अंक टाइप करें और दूसरे बॉक्स में कार्ड नंबर का अंतिम चार अंक टाइप करें। उसके बाद कार्ड की एक्सपायरी डेट व पिन नंबर सावधानी पूर्वक भरकर Continue करें।

स्टेप-7: फिर AGREEMENT CUM INDEMNITY का एक पेज ओपन होगा इसे पढ़कर नीचे दिए गए बॉक्स में टिक मार्क करके I Agree पर क्लिक करें। उसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें आपसे पासवर्ड जेनेरेट करने के लिए कहा जायेगा।
अपने नेट बैंकिंग अकाउंट के लिए आपको जो भी पासवर्ड रखना है उसे टाइप करके Continue करें। कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आपके बैंक ऑफ़ इंडिया खाते की इंटरनेट बैंकिंग सेवा सफलता पूर्वक एक्टिव हो जाएगी।
अब आपके सामने जो स्क्रीन दिखाई देगी उसमें Reference Number, Account Number, Customer Id, Name और इंटरनेट बैंकिंग लॉगिंग करने के लिए Login User Id मिल जाएगी।
ध्यान रखें पासवर्ड किसी को न बताएं और इसे लिख लें क्यूंकि नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगिन करने के लिए इसी पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।
आपका इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसे लॉगिन करने के लिए फिर से bankofindia.co.in पर जाएँ। Internet Banking के अंतर्गत 'Personal' पर क्लिक करें। उसके बाद जो विंडो खुलेगी उसे OK करें और User Id व पासवर्ड भरकर दिए गए कैप्चा इमेज के कोड को टाइप करके Submit पर क्लिक करें।
सबमिट करते ही आपके सामने Terms and Conditions का पेज ओपन होगा। इसे स्क्रॉल करके नीचे जाएं और Agree पर क्लिक करें। आपके बैंक खाते का नेट बैंकिंग लॉगिन हो जायेगा।
ये भी देखें-
आशा है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Bank Of India की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट करने में सहायता मिलेगी। Net banking for BOI पर दी गयी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग, टेक्नोलॉजी या सोशल मीडिया से जुड़ी कोई और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।