बेस्ट फ्री ऑनलाइन टूल्स, जो आपके काम को आसान बनाएं। See Now!

इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक कैसे करें ? | How to block someone on Instagram?

how to block someone on instagram

how to block someone on instagram : पॉपुलर फोटो शेयरिंग वेबसाइट इंस्टाग्राम पर हम अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते है और ये सब करने के लिए हमें जरुरत पड़ती है इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाने की। एक बार अकाउंट बन जाने पर हम फॉलोवर बढ़ाते हैं और अपनी पोस्ट्स शेयर करते हैं लेकिन अगर आपके फॉलोवर लिस्ट में कोई ऐसा फॉलोवर हो जिससे आप को कोई समस्या हो और आप उसे ब्लॉक करना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम में ब्लॉक करने का एक ऑप्शन होता है इसके लिए आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से किसी को भी ब्लॉक कर सकते हैं।

Instagram par kisi ko kaise block karein ?


सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को लॉगिन करें 

how to block someone on instagram


जब आपका अकाउंट Open हो जाये तो उसके बाद आपको जिस आईडी को Instagram पर Block करना है उसकी प्रोफाइल को ओपन करें | 

जिस फॉलोवर को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उसकी प्रोफाइल पर जाने के बाद Rigth Side में आपको तीन डॉट दिखाई देंगे, उस पर क्लिक करें। 

जैसे ही आप तीनो डॉट्स पर क्लिक करेंगे आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे, उसमें एक ऑप्शन BLOCK का भी दिखाई देगा। 

how to block someone on instagram

अब आपको उस BLOCK वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, उसके बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर एक पॉपअप (Popup) दिखाई देगा जिसके माध्यम से इंस्टाग्राम आपसे कन्फर्मेशन मांगेगा, उसमे कुछ इस तरह लिखा होगा------ 

Are You Sure ? 
Cancel और Yes, I’m sure 

दिए गए इन दोनों ऑप्शन में से आपको Yes, I’m sure पर क्लिक करना है, उसके बाद वह आईडी आपके इंस्टा पर सफलतापूर्वक Block हो जाएगी?

Post a Comment