अब तक आपने फ्री ऑनलाइन ट्रिक्स डॉट कॉम को पढ़ा और सराहा है जिसके लिये हम आपके आभारी हैं, लेकिन अब आप भी Free Online Tricks का हिस्सा बन सकते हैं। अगर आप हमारे ब्लॉग के लिए कोई पोस्ट लिखना चाहते हैं तो जरूर लिखें, हम उसे Free Online Tricks पर प्रकाशित करेंगे।
गेस्ट पोस्ट भेजने से पहले कुछ बातें जरूर जान लें-
हम केवल हिन्दी भाषा में भेजी गयी गेस्ट पोस्ट स्वीकार करेगें।
गेस्ट पोस्ट में दी गयी जानकारी बिलकुल नयी होनी चाहिये यानि खुद आपके शब्दों में लिखी होनी चाहिये। इंटरनेट से, किसी वेबसाइट से या किसी ब्लॉग से कॉपी की गयी या चुरायी गयी नहीं होनी चाहिये।
कंटेंट की क्वालिटी पर अवश्य ध्यान दें। जो पोस्ट या आर्टिकल आपने हमें भेजा है उसे अन्य कहीं और प्रकाशित न करें।
यदि अपना परिचय भी पोस्ट के साथ प्रकाशित करना चाहते हैं तो अपने बारे में जैसे अपना नाम, फाेटो और सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल के लिंक भी भेजें। यदि आप अपने ब्लॉग का लिंक देना चाहते हैं तो उसका लिंक भी भेजें।
आपकी पोस्ट को पब्लिश करने का अन्तिम निर्णय Free Online Tricks का होगा।
गेस्ट पोस्ट प्रकाशन के बदले में किसी प्रकार का अनुदान या भत्ता नहीं दिया जायेगा।
इन विषयों पर आप हमें गेस्ट पोस्ट भेज सकते हैं –
हम केवल टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारियों काे ही Free Online Tricks पर प्रकाशित करते हैं। इसलिये केवल कंप्यूटर, मोबाइल, इंटरनेट, ब्लॉगिंग, बैंकिंग, सोशल मीडिया टिप्स & ट्रिक्स के अलावा आप हमें कोई भी तकनीकी जानकारी भेज सकते हैं चाहे वह किसी भीे क्षेत्र से जुड़ी हो।
गेस्ट पोस्ट कैसे भेजें –
आप हमें help.freeonlinetricks@gmail.com पर गेस्ट पोस्ट लिख कर भेज सकते हैं।
गेस्ट पोस्ट से सम्बन्धित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।