बेस्ट फ्री ऑनलाइन टूल्स, जो आपके काम को आसान बनाएं। See Now!

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज कैसे भेजें - WhatsApp Direct Message Link

Bina number save kiye whatsapp kaise kare - क्या आप बिना नंबर सेव किये डायरेक्ट व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं, अगर हाँ तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्यूंकि आज हम आपको बताएँगे कि WhatsApp Direct Message Link क्या है और आप इस लिंक के जरिये किसी को भी बिना उसका नंबर अपने मोबाइल में सेव किये ही Direct Whatsapp Message कैसे भेज सकते हैं।

bina number save kiye whatsapp kaise kare

आमतौर पर व्हाट्सएप पर किसी को मैसेज भेजने के लिए हमें उसके कांटेक्ट नंबर को अपने मोबाइल में Save करना पड़ता है, क्यूंकि मोबाइल में Save किया हुआ नंबर ही व्हाट्सएप कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिखाई देता है।

लेकिन Direct Whatsapp Link एक ऐसा ऑप्शन है, जिससे किसी के भी मोबाइल नंबर पर, बिना उसका नंबर सेव किये ही व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज सकते हैं। आइये जानते हैं कि Bina number save kiye WhatsApp message kaise kare.

डायरेक्ट व्हाट्सएप WhatsApp मैसेज कैसे भेजें?

Bina number save kiye whatsapp kaise kare - अगर आप बिना नंबर सेव किये ही किसी को डायरेक्ट व्हाट्सएप मैसेज भेजना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसी पोस्ट में नीचे दिए गए WhatsApp Direct Message Link Generator टूल पर जाना है और उसमें उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर टाइप करना है जिसे आप व्हाट्सप्प मैसेज भेजना चाहते हैं।

मोबाइल नंबर Enter करने के बाद "Copy Direct Message Link" के बटन पर क्लिक करें। इस बटन पर क्लिक करते ही आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर के साथ Whatsapp Direct Message लिंक जनरेट होकर कॉपी हो जायेगा।

अब अपने मोबाइल या कंप्यूटर के गूगल क्रोम या किसी भी ब्राउज़र पर जाकर इस लिंक को ओपन कर लें। यह लिंक ओपन होते ही आपके सामने व्हाट्सप्प का ऑफिसियल पेज ओपन होगा। यहाँ हरे रंग का एक "Continue to Chat" नाम का बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करके वॉट्सऐप पर पहुंच जाएँ। अब यहां से आप कोई भी मैसेज भेज सकते हैं।

WhatsApp Direct Message Link Generator

आइये विस्तार से समझते हैं कि ये टूल क्या है और इसका उपयोग कैसे करें?

WhatsApp Direct Message Link Generator क्या है?

"व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज लिंक जेनरेटर" एक ऐसा टूल है जो यूजर्स को व्हाट्सएप पर डायरेक्ट मैसेज भेजने के लिए Direct Whatsapp Message Link जनरेट करके देता है।

जिससे यूज़र किसी के भी मोबाइल नंबर पर बिना उसका नंबर अपने मोबाइल में सेव किये ही व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं। इसे यूज़ करना बिलकुल आसान है और यह टूल मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर काम करता है।

"व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज लिंक जेनरेटर" टूल का यूज़ कैसे करें?

इस टूल का यूज़ करने के लिए यहाँ दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

1. सबसे पहले इस WhatsApp Direct Message Link Generator टूल पर जाएँ।

whatsapp direct message link generator

2. दिए गए इनपुट टेक्स्ट बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज करें।

3. "Copy Direct Message Link" के बटन पर क्लिक करें।

4. इस बटन पर क्लिक करते ही यह टूल आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर के लिए एक Whatsapp Direct Link जनरेट करेगा और साथ ही इस लिंक को कॉपी भी कर देगा।

whatsapp link generator

5. अब आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन के किसी भी ब्राउज़र पर जाकर इस लिंक को पेस्ट करके ओपन करना है।

generate whatsapp link

6. फिर आपके सामने कुछ इस तरह की व्हाट्सप्प के ऑफिसियल वेबसाइट की एक नयी विंडो ओपन हो जाएगी।

whatsapp direct message

7. यहाँ आपको "Continue to Chat" के बटन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही दर्ज किये गए नंबर के साथ व्हाट्सप्प Chat का ऑप्शन ओपन हो जायेगा। अब यहाँ से आप Direct WhatsApp Message भेज सकते हैं।

व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज लिंक जेनरेटर टूल उपयोग करने के फायदे

इस टूल को उपयोग करने के कई फायदे हैं, जिनमें शामिल हैं:

समय की बचत:
जहाँ पहले आपको किसी भी नंबर पर व्हाट्सप्प मैसेज भेजने के लिए उस नंबर को सेव करना पड़ता था, लेकिन इस टूल का यूज़ करने के बाद आपको डायरेक्ट व्हाट्सप्प मैसेज सेंड करने का ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आपके समय की भी बचत हो जाती है।

गोपनीयता:
यदि कोई ऐसा व्यक्ति है जिसे आप नहीं जानते हैं या अपना कांटेक्ट डिटेल उसके साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं और उसे आपको अपना एड्रेस या लोकेशन आदि व्हाट्सप्प पर भेजना है तो आप उसका नंबर सेव किये बिना ही उसे व्हाट्सप्प पर मैसेज भेज सकते हैं।

FAQs for WhatsApp Direct Message Link Generator

व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज लिंक क्या है?

Direct whatsapp message link एक यूआरएल है, जिसके जरिये आप किसी के भी मोबाइल नंबर को बिना अपने फ़ोन में सेव किये ही उसे डायरेक्ट व्हाट्सप्प मैसेज कर सकते हैं।

क्या कोई किसी भी फोन नंबर के लिए Direct whatsapp chat link जनरेट कर सकता है?

हां, कोई भी किसी भी वैलिड फोन नंबर के लिए Direct whatsapp chat link जनरेट कर सकता है।

क्या Direct Message Whatsapp लिंक जेनरेटर टूल का उपयोग करना सुरक्षित है?

हाँ, यह टूल यूज़ करने के लिए सुरक्षित है। यह टूल केवल यूज़र्स के द्वारा दर्ज किये गए नंबर के साथ एक डायरेक्ट व्हाट्सप्प चैट यूआरएल जनरेट करता है। यह टूल आपका कोई डेटा स्टोर नहीं करता है और न ही किसी निजी जानकारी तक पहुंचता है।

क्या मैं इस टूल का उपयोग मोबाइल पर कर सकता हूं?

हां, इस Whatsapp direct link जनरेटर टूल का उपयोग डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस दोनों पर किया जा सकता है।

क्या मैं जेनरेट किए गए Whatsapp Direct Message के लिंक को कस्टमाइज़ कर सकता हूं?

नहीं, आपके द्वारा दर्ज किए गए फोन नंबर के आधार पर ही यह टूल direct whatsapp message लिंक जनरेट करता है। इसे कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता है।


निष्कर्ष -

Whatsapp direct message link without adding contact - व्हाट्सएप डायरेक्ट मैसेज लिंक जेनरेटर एक सिंपल और यूज़र फ्रेंडली टूल है जो आपको किसी कांटेक्ट नंबर को सेव किये बिना ही व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है। अगर आपको यह टूल हेल्पफुल लगा, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें। थैंक्स!

Post a Comment