
Photoshop Full Tutorial in Hindi for Beginners - Adobe Photoshop एक बेहतरीन इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसका ज्यादातर इस्तेमाल वेब डिजाइनर, ग्राफिक डिजाइनर, आर्टिस्ट, फोटोग्राफर इत्यादि लोग करते हैं। कहने को तो ये एक इमेज एडिटिंग सॉफ्टवेयर है लेकिन न सिर्फ इमेज एडिटिंग बल्कि कई सारी Designs भी फोटोशॉप में बनायी जाती हैं। हम आपके लिए हिंदी में फ्री फोटोशॉप कोर्स लेकर आये हैं और इस कोर्स के जरिये आप फ्री में फोटोशॉप सीख सकते हैं।
आपको फोटोशॉप कोर्स क्यों सीखना चाहिए?
फ़ोटोशॉप का यूज़ करके वेबसाइट डिज़ाइन, ग्रफिक डिज़ाइन, पोस्टर, बैनर, शादी कार्ड के अलावा फोटो बनाने से लेकर Image Manipulation तक के काम किये जाते हैं। साथ ही अगर आप डिज़ाइन में करियर बनाना चाहते हैं तो ये फोटोशॉप का कोर्स आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
अगर आप भी फोटोशॉप सीखना चाहते हैं तो नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं। इस एक वीडियो को देखकर आप फोटोशॉप का अच्छे से यूज़ करना सीख जायेंगे, इस वीडियो में आप जानेंगे -
1. Menu Bar, Option Bar और Palettes क्या होते हैं।
2. फोटोशॉप के सभी टूल्स को Example के साथ सीखेंगे।
3. फोटो का बैकग्रॉउंड कैसे रिमूव करना है।
4. अगर फोटो पर कोई दाग धब्बा या स्पॉट है या कैमरे से ली गयी फोटो में अक्सर आँखों में Red कलर आ जाता है तो इन सब को कैसे ठीक करना है।
5. फोटो को RGB, CMYK या Grayscale कैसे करना है।
6. Size और Resolution कैसे चेंज करना है।
7. और ये भी जानेंगे क़ि पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनता हैं।
Note :- इस tutorial में हमने Photoshop CS3 version का use किया है, यदि आपके पास कोई दूसरा version है तो परेशान होने की जरूरत नही हैं क्योंकि लगभग सभी versions में tools common होते हैं।
अगर आपके फोटोशॉप का सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप इसकी official site पर जाकर Photoshop का Free Trial download कर सकते हैं।
good
ReplyDeleteaapne photo shop ke bare me bahut ache se bataya hai
Hamari website FreeOnlineTricks.Com par visit karne ke liye aapka dhanyawad Sanjay Bhai.
Delete