बेस्ट फ्री ऑनलाइन टूल्स, जो आपके काम को आसान बनाएं। See Now!

बैंक ऑफ़ इंडिया में मोबाइल बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

mobile banking in boi

Mobile Banking in BOI

बैंक ऑफ़ इंडिया अपने खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग ऐप जैसे डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। Bank of India Mobile Banking या BOI Mobile Banking Apps का उपयोग करके, खाताधारक बिना बैंक की शाखा गए घर से ही BALANCE ENQUIRY, MINI STATEMENT, ACCOUNT SUMMARY, FUND TRANSFER जैसी अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

बैंक ऑफ़ इंडिया की मोबाइल बैंकिंग शुरू करने के लिए खाताधारकों को दो चीजों की जरुरत पड़ेगी। पहला है मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो और दूसरा एटीएम कार्ड। मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करते समय इसे अपने पास रखें। 

BOI Mobile Banking App अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इन्स्टॉल कर लें। यह ऐप Android और iphone दोनों के लिए उपलब्ध है। इसका उपयोग शुरू करने के लिए आपको BOI Mobile Banking रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। जिसे आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने फ़ोन में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं। 

mobile banking in boi

BOI मोबाइल ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें। स्क्रीन पर वेलकम मैसेज आएगा, पढ़कर NEXT बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपको PROCEED का बटन दिखाई देगा, PROCEED बटन पर क्लिक करके MAIN पेज पर आएं। 

mobile banking in boi

अब आप अपना सिम कार्ड सेलेक्ट करें। ध्यान रहे कि जिस सिम कार्ड का नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, वही सिम सेलेक्ट करें। 

mobile banking in boi

इसके बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा। जांचें कि क्या मोबाइल नंबर सही है और बैंक खाते से जुड़ा हुआ है और फिर 'PROCEED' पर क्लिक करें।

mobile banking in boi

अगले स्टेप में आपको अपनी USER ID बनानी है। 

mobile banking in boi

USER ID बनाने के बाद आपको लॉगिन PIN सेट करना है जो 6 डिजिट का होना चाहिए। निचे दिए गए चित्रानुसार पिन नंबर दो बार टाइप करना है। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

mobile banking in boi

अगली स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे ‘VIEW ONLY’ और ‘FUNDS TRANSFER’ आप जो चाहें सेलेक्ट कर सकते हैं, यहाँ हमने ‘VIEW ONLY’ सेलेक्ट किया है। 

mobile banking in boi

अब आपसे डेबिट कार्ड की डिटेल जैसे CARD NUMBER, EXPIRY, PIN भरने को कहा जायेगा, इसे भरकर SUBMIT पर क्लिक करें। 

mobile banking in boi

अगले स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड OTP आएगा जिसे आपको VERIFY करना है। 

mobile banking in boi

अब आपको TRANSACTION PASSWORD सेट करना है, निचे दिए गए चित्र के अनुसार दो बार TRANSACTION PASSWORD भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक करें। 

mobile banking in boi

आपने अपना BOI Mobile Banking App सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है। 

mobile banking in boi

अब आप जब चाहे अपने USER ID और PIN डालकर अपना BOI Mobile Banking App लॉगिन करके घर बैठे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको जरूर सहायता मिली होगी, अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।

36 comments

  1. बहुत ही अच्छा है।
    1. हमें यह जानकर खुशी हुई कि "बैंक आफ इंडिया मोबाइल बैंकिंग" पर लिखी गई यह पोस्ट आपको अच्छी लगी। कमेंट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
    2. Good
    3. Thanks!
  2. Hy
    1. Hello Kushman Ji. Hamare blog par aane ke liye Thanks.
  3. 8409836914 ko register karna hai
    1. क्या आपका ये मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक है। अगर नहीं तो पहले इसे अपने अकाउंट से लिंक करें, उसके बाद पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर लें।
  4. Lakan davar
    1. किस बारे में पूछना चाहते हैं? अपना सवाल कमेंट में ठीक से टाइप करें। थैंक्स!
  5. User ID kaise dalen
    1. यूजर आईडी का मतलब है लॉगइन आईडी, इसकी जरूरत आपको मोबाइल बैंकिंग को लॉगिन करते समय पड़ेगी। यूज़र आईडी में आप अपने नाम के साथ कुछ नंबर या अल्फाबेट टाइप करके अपना एक यूनिक आईडी बना सकते हैं।
  6. Sir mera Jo account ne sim laga tha would kho gya he use Chang kese Kare or me me Mumbai me hu mera bank gav me he
    1. अगर आपका पुराना मोबाइल नंबर मौजूद होता तो नेट बैंकिंग या एटीएम कार्ड की मदद से आप अपने बैंक खाते से नया नंबर लिंक कर सकते थे लेकिन अगर आपका पुराना नंबर आपके पास नहीं है तो आपको अपने बैंक शाखा पर जाकर ही नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना पड़ेगा।
  7. 8505923028
    1. Thanks for commenting, if you want to ask any question then you can ask in comment.
  8. Ashish Mujhalda
    1. कमेंट करने के लिए धन्यवाद Ashish जी अपना सवाल या कोई सुझाव हो तो हमें कमेंट के जरिए बता सकते हैं।
  9. मोबाइल नंबर खाते से जुड़वाना है
    1. मोबाइल नंबर को खाते से जोड़ने के लिए अपने बैंक की शाखा पर जाएं और मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट कर दें, आपका मोबाइल नंबर आपके खाते से जोड़ दिया जाएगा।
  10. Application dene ke bad mein baat number registration Nahin hua
    1. Sir, iske liye aap apni bank ki branch par jaakar ya phone call karke puchh sakte hain. Wo log batayenge ki aapka mobile number kyu register nahi ho paa raha hai.
  11. Vikramkohli046@gmail.com
    1. Thank you for joining our blog.
  12. 7600546287
    1. हमसे जुड़ने के लिए धन्यवाद।
  13. 9973833210
    1. Thanks for visiting our blog.
  14. 7878572983
    1. हमारे लेख पर अपना बहुमूल्य समय देने के लिए आपका धन्यवाद।
  15. 9525353386
    1. Thanks for the comment.
  16. Dinesh kumargupta
    1. हमारे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए धन्यवाद Dinesh kumargupta जी
  17. Hi I am Sunil marko
    1. Welcome to our blog Sunil marko Ji