
Mobile Banking in BOI
बैंक ऑफ़ इंडिया अपने खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग के अलावा मोबाइल बैंकिंग ऐप जैसे डिजिटल बैंकिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। Bank of India Mobile Banking या BOI Mobile Banking Apps का उपयोग करके, खाताधारक बिना बैंक की शाखा गए घर से ही BALANCE ENQUIRY, MINI STATEMENT, ACCOUNT SUMMARY, FUND TRANSFER जैसी अन्य बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
बैंक ऑफ़ इंडिया की मोबाइल बैंकिंग शुरू करने के लिए खाताधारकों को दो चीजों की जरुरत पड़ेगी। पहला है मोबाइल नंबर जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो और दूसरा एटीएम कार्ड। मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करते समय इसे अपने पास रखें।
BOI Mobile Banking App अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इन्स्टॉल कर लें। यह ऐप Android और iphone दोनों के लिए उपलब्ध है। इसका उपयोग शुरू करने के लिए आपको BOI Mobile Banking रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा। जिसे आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके बड़ी ही आसानी से अपने फ़ोन में मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते हैं।

BOI मोबाइल ऐप इनस्टॉल हो जाने के बाद इसे ओपन करें। स्क्रीन पर वेलकम मैसेज आएगा, पढ़कर NEXT बटन पर क्लिक करें, उसके बाद आपको PROCEED का बटन दिखाई देगा, PROCEED बटन पर क्लिक करके MAIN पेज पर आएं।

अब आप अपना सिम कार्ड सेलेक्ट करें। ध्यान रहे कि जिस सिम कार्ड का नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है, वही सिम सेलेक्ट करें।

इसके बाद आपको एक एसएमएस प्राप्त होगा। जांचें कि क्या मोबाइल नंबर सही है और बैंक खाते से जुड़ा हुआ है और फिर 'PROCEED' पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में आपको अपनी USER ID बनानी है।

USER ID बनाने के बाद आपको लॉगिन PIN सेट करना है जो 6 डिजिट का होना चाहिए। निचे दिए गए चित्रानुसार पिन नंबर दो बार टाइप करना है। उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

अगली स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे ‘VIEW ONLY’ और ‘FUNDS TRANSFER’ आप जो चाहें सेलेक्ट कर सकते हैं, यहाँ हमने ‘VIEW ONLY’ सेलेक्ट किया है।

अब आपसे डेबिट कार्ड की डिटेल जैसे CARD NUMBER, EXPIRY, PIN भरने को कहा जायेगा, इसे भरकर SUBMIT पर क्लिक करें।

अगले स्टेप में आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड OTP आएगा जिसे आपको VERIFY करना है।

अब आपको TRANSACTION PASSWORD सेट करना है, निचे दिए गए चित्र के अनुसार दो बार TRANSACTION PASSWORD भरकर SUBMIT बटन पर क्लिक करें।

आपने अपना BOI Mobile Banking App सफलतापूर्वक रजिस्टर कर लिया है।

अब आप जब चाहे अपने USER ID और PIN डालकर अपना BOI Mobile Banking App लॉगिन करके घर बैठे बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
उम्मीद है इस आर्टिकल से आपको जरूर सहायता मिली होगी, अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें।