Ipl free me kaise dekhe – अगर घर बैठे फ्री में आईपीएल लाइव वीडियो देखना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्यूंकि हम आपको इस पोस्ट में वो सभी तरीके बताएँगे जिससे IPL Live Free में देख सकते हैं।
आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए Disney + Hotstar सबसे बेस्ट है। लेकिन ये फ्री नहीं है, आपको इसके लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होता है। लेकिन कुछ ऐसे भी तरीके हैं जिनसे फ्री में आईपीएल देख सकते हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि फ्री में आईपीएल देखने का तरीका क्या है व फ्री में आईपीएल कैसे देखें?

आईपीएल मैच लाइव कैसे देखें
(Watch IPL Live Free)
इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप्स हैं जो IPL को फ्री में लाइव दिखाने का दावा करते हैं। लेकिन इस तरह के ऐप्स कब तक अवेलेबल रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। इसके अलावा किसी भी तरह के ऐप को बिना जानकारी के अपने फ़ोन में इन्स्टॉल कर लेना भी बेहतर नहीं होता। हमें किसी भी तरह के टीवी सीरीज, मूवीज या क्रिकेट मैच देखने के लिए Genuine रास्ते ही तलाश करने चाहिए।
आज हम आपको फ्री में Vivo IPL 2023 की Live Streaming देखने का जो तरीका बताएँगे वो बिलकुल परफेक्ट है और इसके लिए आपको किसी भी तरह के नए व बिना जानकारी वाले ऐप्स को अपने फ़ोन में इनस्टॉल भी नहीं करना पड़ेगा।
1. मोबाइल रिचार्ज के द्वारा
आप मोबाइल यूज़ करते हैं तो किसी न किसी कंपनी का सिम कार्ड भी यूज़ करते ही होंगे और उसमें रिचार्ज भी करते होंगे। दरअसल हम आपको ये बताना चाहते हैं कि आप अपने मोबाइल के रिचार्ज के जरिये भी फ्री में आईपीएल मैच देख सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे? तो चलिए जानते हैं।
आईपीएल आते ही Jio, Vodafone, Airtel या Idea आदि सभी कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान के साथ कुछ ऑफर देती हैं। अगर आप उनके दिए गए ऑफर के तहत रिचार्ज करवाते हैं तो आपको आईपीएल फ्री में देखने का मौका मिलता है।
हम आपको कुछ मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्लान की लिस्ट बता रहे हैं, जिससे आपको ये जानकारी हो जाए कि Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन पाने और आईपीएल मैच देखने के लिए कौनसा रिचार्ज बेस्ट है।
Vi Plans
वोडाफोन के ग्राहक Vi आईपीएल ऑफर 2023 के रिचार्ज प्लान से मोबाइल फोन पर आईपीएल 2023 लाइव देख सकते हैं। इसमें कई अलग – अलग ऑफर हैं। आप अपनी चॉइस के अनुसार चुन सकते हैं।
Price | Data | Validity | Free HotStar |
---|---|---|---|
INR 501 | 3GB / Day + 16 GB Extra | 28 days | Unlimited voice calling, 100 SMS / day, 1 Year access to Disney + Hotstar |
INR 701 | 3GB / Day + 32 GB Extra | 56 days | Unlimited voice calling, 100 SMS / day, 1 Year access to Disney + Hotstar |
INR 901 | 3GB / Day + 48 GB Extra | 84 days | Unlimited voice calling, 100 SMS / day, 1 Year access to Disney + Hotstar |
Jio Offers
हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए रिलायंस जियो ने भी कुछ बेहतरीन ऑफर दिए हैं। जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल पर ही फ्री आईपीएल देख सकते हैं।
Price | Data | Validity | Free HotStar |
---|---|---|---|
INR 499 | 3GB / Day + 6 GB | 28 days | Unlimited voice calling, 100 SMS / day, JioTV, 1 Year access to Disney + Hotstar |
INR 666 | 2GB / Day | 56 days | Unlimited voice calling, 100 SMS / day, JioTV, 1 Year access to Disney + Hotstar |
INR 888 | 2GB / Day + 5 GB | 84 days | Unlimited voice calling, 100 SMS / day, JioTV, 1 Year access to Disney + Hotstar |
Airtel Prepaid
आइए लाइव आईपीएल का आनंद लेने के लिए एयरटेल के ऑफर्स को भी देखते हैं।
Price | Data | Validity | Free HotStar |
---|---|---|---|
INR 499 | 3GB / Day | 28 days | Unlimited voice calling, 100 SMS / day, 1 Year access to Disney + Hotstar |
INR 699 | 2GB / Day | 56 days | Unlimited voice calling, 100 SMS / day, 1 Year access to Disney + Hotstar |
2. JioTV App के द्वारा आईपीएल देखें
जिस तरह से आपको हॉटस्टार पर आईपीएल लाइव देखने को मिलता है। ठीक उसी तरह JioTV App पर भी आईपीएल 2023 लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फ़ोन में JioTV App इनस्टॉल करना होगा और अपना जिओ सिम का रिचार्ज करते समय, वो रिचार्ज प्लान चुनना होगा, जिसमें JioTV का एक्सेस भी मिलता हो।
JioTV App डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल के प्लेस्टोर में जाएँ और JioTV लिखकर सर्च करें। उसके बाद JioTV App आपके सामने दिखाई देगा। उस पर क्लिक करके इन्स्टॉल कर लें।
इन्स्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करेंगे तो आपसे भाषा सेलेक्ट करने के लिए पूछा जायेगा। अपनी मन-पसंद भाषा को चुनें उसके बाद आपको Featured, Movies और Sports आदि का ऑप्शन मिलेगा। Sports के ऑप्शन पर जाएँ और Live IPL 2023 देखने का आनंद लें।
3. एयरटेल टीवी से आईपीएल देखें
अगर आप अपने फ़ोन में एयरटेल का सिमकार्ड यूज़ करते हैं तो आईपीएल लाइव 2023 को फ्री में एयरटेल टीवी के माध्यम से भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको जरुरत पड़ेगी Airtel tv xstream app की और एक वैलिडिटी रिचार्ज प्लान की।
Google play Store पर आपको Airtel Xstream नाम का App मिल जायेगा। वहां से Airtel के इस TV APP को अपने फ़ोन में इन्स्टॉल कर लें।
उसके बाद इस ऐप को ओपन करें और अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से रजिस्टर करके लॉगिन कर लें। अब अपनी पसंद की भाषा को चुनें।
इस ऐप में आपको अन्य लाइव टीवी स्ट्रीमिंग ऐप की तरह बहुत सारे फीचर मिल जायेंगे। जहाँ से आप आसानी से फ्री में लाइव आईपीएल भी देख सकते हैं और बहुत सारे टीवी शो इत्यादि भी देख सकते हैं।
4. फेसबुक पर फ्री में आईपीएल देखें
लाइव क्रिकेट मैच वाच ऑनलाइन
आईपीएल शुरू होते ही फेसबुक, यूट्यूब, टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फ्री में आईपीएल लाइव देखने के लिए कुछ लिंक व वीडियोस शेयर किये जाते हैं। आज मैं आपको फेसबुक के माध्यम से फ्री में आईपीएल देखने का तरीका बताऊंगा।
फेसबुक पर फ्री में आईपीएल देखने के लिए सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करें और वीडियो वाले सेक्शन में जाएँ। वीडियो के सेक्शन में जाने पर आपको फेसबुक पर Videos दिखाई देंगे। अब आपको सर्च बॉक्स में लाइव आईपीएल 2023 लिखकर सर्च करना है।
सर्च करने के बाद, आईपीएल की जो भी लाइव वीडियो चल रही होगी, आपके सामने दिखाई देगी। उस पर क्लिक करके फ्री में लाइव आईपीएल देख सकते हैं।
5. आईपीएल देखने के लिए कुछ अन्य ऐप के नाम
आये दिन कोई न कोई ऐसे ऐप्स का नाम सुनने को मिलता है जो फ्री में आईपीएल दिखाने का दावा करते हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐप्स पायरेसी के कारण या किसी अन्य वजहों से प्लेस्टोर से हटा दिए जाते हैं।
यहाँ हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के नाम बता रहे हैं, जिसके जरिये आईपीएल देखा जा सकता है।
- PIKASHOW App
- RTS TV App
- V- Sat
- HD Streamz Apk
- YuppTV App
6. गूगल के जरिये फ्री में आईपीएल लाइव स्कोर देखें
IPL Live Score 2023
लाइव आईपीएल स्कोर, टाईमटेबल व आईपीएल से जुड़ी लाइव अपडेट आपको गूगल भी फ्री में उपलब्ध कराता है।
अगर आपको लाइव आईपीएल मैच का स्कोर देखना है तो Google.com पर जाएँ और IPL Live Score टाइप करके सर्च करें। उसके बाद आपके सामने लाइव चल रहे आईपीएल मैच का स्कोर व जानकारी मिल जाएगी। उसके साथ ही पिछले हुए मैच और आगे होने वाले मैच की भी जानकारी फ्री में मिल जाएगी।
इससे आप ये भी जान सकते हैं कि पिछला मैच किन टीमों के बीच हुआ और कौन जीता व कौन हारा। इसके आलावा आगे होने वाला मैच कौन – कौन सी टीम के बीच खेला जायेगा।
7. फ्री में आईपीएल देखने के लिए कुछ अन्य मोबाइल ऐप्स के नाम
- PTV Sports Live
- Tata Sky Mobile
- SonyLIV
- HotStar
- GTV Live Sports
- Live Cricket TV HD
- SuperSport
- Willow TV
- ESPN
FAQs
लाइव आईपीएल कैसे देखें?
लाइव आईपीएल देखने के लिए सबसे पॉपुलर ऐप है हॉटस्टार। इसके अलावा जिओ टीवी ऐप, एयरटेल टीवी ऐप आदि के जरिये आईपीएल लाइव देख सकते हैं।
क्या मैं बिना हॉटस्टार के आईपीएल देख सकता हूँ?
भारत में लाइव मैच देखने के लिए Hotstar को लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं। लेकिन अगर आप भारत से बाहर UK, USA, Canada आदि किसी देश में रहते हैं तो YuppTV का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।
आईपीएल 2023 कब शुरू होगा?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का पहला मैच 31 मार्च 2023 को Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच खेला जायेगा। इसका फाइनल मैच 28 मई, 2023 को खेला जायेगा।
निष्कर्ष
हमने आपको मोबाइल रिचार्ज के जरिये व कई तरह के फ्री ऐप्स के जरिये लाइव आईपीएल 2023 को फ्री में देखने की जानकारी दी है। उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको लाइव आईपीएल फ्री में देखने की पूरी जानकारी मिल गयी होगी। ये लेख आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें, थैंक्स!
Useful and informative article
Thanks for like our post, Kunj Bihari Ji