Gen you youtube - क्या आप यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं या गेन यूट्यूब डाउनलोड फोटो के जरिये अपनी पसंद के फोटो, वॉलपेपर आदि डाउनलोड करने का कोई बेस्ट तरीका ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो ये पोस्ट आपके लिए बिलकुल परफेक्ट है।
क्यूंकि आज हम आपको Genyoutube (गेन यूट्यूब) के माध्यम से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का बेस्ट तरीका बताएँगे। इसके अलावा कुछ ऐसी ही दूसरी वेबसाइट के बारे में भी बताएँगे जहाँ से आप अपने पसंद की यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं और अपनी चॉइस के अनुसार फोटो, वॉलपेपर आदि भी डाउनलोड कर सकते हैं।

आज के समय में अगर आपको कुछ सीखना हो या एंटरटेनमेंट के वीडियो देखना हो तो सबसे पहले यूट्यूब का ही नाम आता है। इसके यूज़र्स की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। लेकिन अगर आप यूट्यूब वीडियो को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको यूट्यूब पर ये सुविधा नहीं मिलेगी।
इसके लिए कई अलग - अलग थर्ड पार्टी ऐप्स व वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं। जहाँ से आप अपने पसंद की किसी भी वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। जेन्यूट्यूब भी इन्हीं में से एक है, जिसके जरिये यूट्यूब वीडियो डाउनलोड की जा सकती है। तो चलिए सबसे पहले विस्तार से समझते हैं कि Genyoutube (गेन यूट्यूब) क्या है और इसका यूज़ करके Youtube Video Download कैसे करेंगे?
गेन यूट्यूब क्या है?
गेन यूट्यूब (GenYouTube) एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड करती है। इस वेबसाइट के जरिये आप अपने पसंद की यूट्यूब वीडियो को सर्च कर सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ख़ास बात यह की गेन यूट्यूब बिलकुल फ्री में अवेलेबल है और इसको मोबाइल व कंप्यूटर दोनों ही डिवाइस में बहुत आसानी से यूज़ किया जा सकता है। GenYouTube की वेबसाइट MP4, 3GP और MP3 समेत कई अलग - अलग फॉर्मेट में वीडियो कन्वर्ट करके डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड करती है।
GenYouTube Download Photo
हमने आपको बताया कि गेन यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए एक पॉपुलर वेबसाइट है। GenYouTube से फोटो डाउनलोड करना संभव नहीं है क्योंकि यह वेबसाइट यूट्यूब वीडियो को डाउनलोड करने और उसे MP3, MP4, HD आदि फॉर्मेट में कन्वर्ट करने का काम करती है।
लेकिन अगर आप गेन यूट्यूब डाउनलोड फोटो (GenYouTube Download Photo) सर्च करके आये हैं और इंटरनेट के माध्यम से फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि ऑनलाइन कई वेबसाइट और टूल उपलब्ध हैं जो आपको फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड करते हैं, जैसे- सर्च इंजन, इमेज होस्टिंग साइट और फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म।
गेन यूट्यूब डाउनलोड फोटो
अगर आप गेन यूट्यूब डाउनलोड फोटो के माध्यम से फोटो या वॉलपेपर डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन वेबसाइट का नाम बता रहे हैं। जहाँ से आप अपनी चॉइस के अनुसार किसी भी प्रकार की फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।

1. Pixabay
यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ पर आपको फ्री में फोटो, वीडियो, इलस्ट्रेशन, वेक्टर ग्राफ़िक आदि के ढेरों कलेक्शन मिल जायेंगे। यहाँ से आप अपनी पसंद के फोटो डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके अलावा भी कई और पॉपुलर वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं। जैसे -
- Unsplash,
- Pexels,
- Getty Images आदि।
गेन यूट्यूब डाउनलोड फोटो से अगर आपका इरादा फोटो डाउनलोड करने का था तो उम्मीद है बताई गयी वेबसाइट का यूज़ करके आप आसानी से अपने मन-पसंद की फोटो या वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
Genyoutube download youtube video
GenYoutube से विडियो डाउनलोड करने के लिए Genyt .net वेबसाइट को ओपन करें। वेबसाइट ओपन होते ही आपके सामने एक सर्च बॉक्स दिखाई देगा।
उसके बाद आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसका URL सर्च बॉक्स में पेस्ट करें और GO बटन पर क्लिक करें।
अब आपसे वीडियो फॉर्मेट सेलेक्ट करने के लिए पूछा जायेगा। अपने फेवरेट वीडियो फॉर्मेट पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
नोट: अगर आप वेबसाइट पर दिए गए सर्च बॉक्स में वीडियो के यूआरएल को पेस्ट नहीं करना चाहते हैं तो अपनी पसंद के वीडियो का नाम या Title टाइप करके सर्च भी कर सकते हैं और वीडियो फॉर्मेट चुनकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
यहाँ हमने आपको बताया Genyoutube download youtube video टूल से वीडियो डाउनलोड कैसे करें। लेकिन क्या आपको पता है कि Gen you youtube download टूल के अलावा भी कई ऐसे और टूल्स इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। जिसके जरिये आसानी से और अपने मनचाहे फॉर्मेट में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड की जा सकती है।
तो चलिए आपको बताते हैं की Genyoutube video downloader के अलावा वीडियो डाउनलोड करने के लिए बेस्ट टूल वेबसाइट कौन सी है और इसका यूज़ कैसे करना है।
Genyoutube video downloader alternative
यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने के लिए Genyoutube video downloader के अलावा मैं आपको एक और टूल के बारे में बताऊंगा। जहाँ पर फुल वीडियो डाउनलोड करने के अलावा यूट्यूब शार्ट डाउनलोड और Youtube mp3 download करने का ऑप्शन मिल जायेगा।
इस टूल को ओपन करने के लिए गूगल पर - youtube video downloader smartjankari - लिखकर सर्च करें। फिर आपके सामने यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर टूल की पोस्ट दिखाई देगी। पहली पोस्ट पर क्लिक करके इस टूल को ओपन कर लें।
इस यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर टूल में आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे।
1. Enter YT Video Link:
2. Select Video Format:
3. Download
आपको जो वीडियो डाउनलोड करनी है उस वीडियो का लिंक / यूआरएल कॉपी कर लें और उस यूआरएल को Enter YT Video Link: के बॉक्स में पेस्ट कर दें।
उसके बाद Select Video Format: के ऑप्शन पर जाकर अपनी चॉइस के अनुसार 480p, 720p, 1080p आदि में से किसी भी वीडियो क्वालिटी को चुनें।
अब नीचे दिए गए Download Now बटन पर क्लिक करके यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कर लें।
Genyoutube Download Wallpaper
अगर आपने गेन यूट्यूब वॉलपेपर सर्च किया है तो इसका मतलब है आप हाई क्वालिटी वॉलपेपर डाउनलोड करना चाहते हैं। जबकि गेन यूट्यूब पर वॉलपेपर या फोटो डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है। ये टूल वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन प्रोवाइड करता है।
लेकिन आप यहाँ तक आ गए हैं तो आपको कुछ बेस्ट वेबसाइट का नाम बता देते हैं जहाँ से आपको बहुत सारे वॉलपेपर हाई क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेंगे।
- Unsplash.com/wallpapers/
- Wallpaperstock.net
- simpledesktops.com
- Hdwallpapers.net
- Wallpapers.com
इनमें से किसी भी वेबसाइट पर विजिट करके कंप्यूटर के साथ-साथ अपने मोबाइल फोन के लिए फुल एचडी वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
Genyoutube Extension
वीडियो डाउनलोड करने के लिए गेन यूट्यूब एक्सटेंशन भी एक अच्छा तरीका है। क्यूंकि Genyoutube Extension को ब्राउज़र में ऐड करने के बाद आपको वीडियो के यूआरएल को कॉपी या पेस्ट करने की जरुरत नहीं पड़ने वाली है।
क्यूंकि इसे ऐड करने के बाद वीडियो के साथ ही डाउनलोड का भी ऑप्शन मिल जायेगा, जिस पर क्लिक करके आसानी से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। Genyoutube extension for chrome गूगल पर सर्च करके इस एक्सटेंशन को अपने क्रोम ब्राउज़र में ऐड कर सकते हैं।
GenYoutube पर उपलब्ध वीडियो कैटेगरी
गेन यूट्यूब चूँकि एक यूट्यूब वीडियो डाउनलोडर टूल है तो यूट्यूब पर मौजूद लगभग सभी तरह के वीडियो को इस टूल के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। कुछ प्रमुख Category नीचे दी गयी है।
- Entertainment
- Music
- Movies
- Comedy
- Trailers
- Gaming
- Shows
- Educational
- Journalism
- Reviews
- Travel
- Tutorials and how-to
GenYoutube पर उपलब्ध वीडियो फॉर्मेट
MP3 128kbps, MP4 720p, MP4 360p4, 3GP 240p, 3GP 144p, M4A 129abr, M4A 48ab, MP4 720p, MP4 480p, MP4 360p, MP4 240p, MP4 144p, WEBM 132, WEBM 68, WEBM 53, WEBM 720p, WEBM 480p, WEBM 360p, WEBM 240p, WEBM 144p, MP4 720p, MP4 480p, MP4 360p, MP4 240p, MP4 144p, MP4 144, WEBM 144, M4A 30abr, WEBM 36abr.
क्या GenYouTube से वीडियो डाउनलोड करना सुरक्षित है?
GenYoutube या किसी भी तरह की थर्ड पार्टी वेबसाइट का उपयोग करके वीडियो डाउनलोड करना आमतौर पर असुरक्षित माना जाता है। क्यूंकि थर्ड पार्टी वेबसाइट पर कई प्रकार के Malicious सॉफ्टवेयर या कुछ ऐसे विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं। जिससे आपके डिवाइस को नुकसान पहुँच सकता है।
इसके अलावा थर्ड पार्टी टूल के जरिये यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने से यूट्यूब की गाइडलाइन का उल्लंघन हो सकता है। इसलिए हमारा यही सुझाव है की YouTube वीडियो डाउनलोड करने या स्ट्रीमिंग करने के लिए ऑफिशियली वैध तरीकों का ही उपयोग करें।
FAQ For GenYouTube
Q1. GenYouTube Downloader का यूज़ कैसे करें?
गेन यूट्यूब एक Youtube Video Dowloader tool है। GenYouTube का यूज़ करने के लिए Genyt. net की वेबसाइट पर जाकर वहां दिए गए सर्च बॉक्स में अपने पसंद की वीडियो से रिलेटेड कीवर्ड या टाइटल को टाइप करके सर्च कर सकते हैं और उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Q2. GenYouTube Downloader किस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है?
GenYouTube डाउनलोडर को Windows, Mac, Linux आदि सभी प्लेटफार्म पर यूज़ कर सकते हैं। इसके अलावा इस टूल का एक्सटेंशन भी उपलब्ध है।
Q3. क्या मैं GenYouTube से Mp3 वीडियो डाउनलोड कर सकता हूं?
हां, आप GenYouTube से Mp3 वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
Q4. GenYoutube Download Photo कैसे करे?
अगर आप गेन यूट्यूब डाउनलोड फोटो यानी की गेन यूट्यूब से फोटो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको बता दें की ये एक वीडियो डाउनलोडिंग टूल है। इससे फोटो डाउनलोड नहीं होती है।
Q5. Genyoutube download कैसे करें?
गेन यूट्यूब कोई ऐप या सॉफ्टवेयर नहीं है, ये एक टूल वेबसाइट है, इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता।
Conclusion
इस पोस्ट में हमने आपको GenYoutube Download Photo और गेन यूट्यूब डाउनलोड फोटो के साथ-साथ GenYoutube से वीडियो डाउनलोड करने के तरीके भी बताये हैं। इसके अलावा एक और टूल के बारे में बताया है जिससे आप आसानी से MP3 या वीडियो फॉर्मेट में अपने मनचाहे किसी भी वीडियो को Download कर सकते हैं।
Disclaimer: This post is published for informational purpose only. Downloading YouTube videos using third-party tools may violate YouTube's Terms of Service and result in copyright infringement. Use of such tools is at your own risk and We do not support any illegal or unauthorized downloading website or tool.