अपना इंट्रोडक्शन कैसे दें | अपना परिचय कैसे दें

Apna Introduction Kaise De – क्या आपको पता है कि अपना इंट्रोडक्शन कैसे दिया जाता है। अगर नहीं पता तो आज हम आपको बताएँगे सेल्फ इंट्रोडक्शन हिंदी में व इंग्लिश में कैसे दें।

जब आप किसी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो वहां आपको अपना इंटरव्यू देना होता है और इंटरव्यू में पूछा जाने वाला सबसे पहला और जरुरी सवाल है “Tell me about yourself” इसका मतलब है “मुझे अपने बारे में बताएं”।

ऐसे में जरुरी है कि आपको अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन देना आता हो। सेल्फ इंट्रोडक्शन (Self introduction) का मतलब होता है “अपना परिचय” यानि अपने बारे में बताना।

आज हम आपको अच्छे से समझायेंगे कि किसी से बात करते हुए या जॉब इंटरव्यू के दौरान इंग्लिश में या हिंदी में अपना इंट्रोडक्शन कैसे दें।

Tell me about yourself in Hindi

apna introduction kaise de

Apna Introduction Kaise Dein

अपना इंट्रोडक्शन कैसे दें? – इंटरव्यू के दौरान हमसे ये सवाल इंग्लिश में ही पूछे जाते हैं जैसे- “Tell me about yourself” या “Introduce Yourself”, लेकिन इसी सवाल का जवाब अगर हिंदी में भी देना हो तो अक्सर कई लोग चार से पांच शब्द बोल कर सोचने लग जाते हैं कि अब क्या बोलना है?

ऐसा इसलिए होता है क्यूंकि ये सवाल हर किसी को आसान लगता है और वो बिना किसी तैयारी के इंटरव्यू देने चले जाते हैं।

तो चलिए देखते हैं कि आपको अपना सेल्फ इंट्रोडक्शन देते समय किन बातों को ध्यान में रखकर जवाब देना है।

माय सेल्फ इंट्रोडक्शन इन इंग्लिश

1Greetings
(अभिवादन)
सबसे पहले आपको अभिवादन अर्थात उनको Greetings देना है।
उदाहरण –
Hi, Hello, Hello sir, Good morning, Good afternoon.
2Name
(नाम)
अब आपको अपना नाम बताना है
उदाहरण-
Hi, I am Sahil Khan या This is Sahil Khan.
3Where are you from
(आप कहां के रहने वाले हैं)
अपना पता बताएं कि आप इस समय कहाँ रहते हैं और आपका घर कहाँ है।
उदाहरण-
I live in Delhi या I am from Delhi या I belong to Delhi.
4Age (उम्र)अपनी उम्र बताएं की अभी आप कितने वर्ष के हैं।
उदाहरण-
I am Twenty Five.
या
I am 25 years old.
(मैं 25 साल का हूँ।)
5Designation
(पद या ओहदा)
अब आप अपने पद के बारे में बता सकते हैं कि आपकी Designation क्या है?
उदाहरण-
I am Teacher
या
I am Graphic Designer
या
I am Content Developer etc.
(मैं शिक्षक हूं या मैं ग्राफिक डिजाइनर हूं या मैं कंटेंट डेवलपर हूं आदि)
6Family
(परिवार)
आपको अपने परिवार के बारे में भी बताना है क़ि आप छोटी फॅमिली से बिलोंग करते हो या आपकी जॉइंट फॅमिली है। आप कितने भाई बहन हो इत्यादि।
उदाहरण –
I have a sister and a brother
या
I live with my parents.
7Hobbies
(शौक)
आप अपनी पसंद या अपने शौक के बारे में बता सकते हैं क़ि आपको क्या अधिक पसंद है।
उदाहरण –
I enjoy playing cricket
या
I love reading newspaper
(मुझे क्रिकेट खेलने में मजा आता है या मुझे अखबार पढ़ना बहुत पसंद है) इत्यादि।

सेल्फ इंट्रोडक्शन देते समय आपको इन 7 इम्पोर्टेन्ट पॉइंट को ध्यान में रखकर बोलना है, लेकिन अगर आप कहीं इंटरव्यू दे रहे हैं तो इन्टरव्यू लेने वाला आपसे ये भी पूछ सकता है क़ि “Tell me something which is not in your resume” अर्थात – मुझे उसके बारे में बताओ जो आपके रेज़्यूमे में नहीं है?

Tell me something which is not in your resume

इंटरव्यू के दौरान जब आपसे यह सवाल पूछा जाता है तो इसका मतलब है क़ि इन्टरव्यू लेने वाले ने आपसे केवल कुछ ऐसा बताने के लिए कहा जो आपके रेज़्यूमे में नहीं है।

ऐसे में आप अपने कुछ पर्सनल एक्सपेरिएन्स या स्किल्स के बारे में बता सकते हैं या ये भी बता सकते हैं क़ि आप ये नौकरी क्यों चाहते हैं इसके अलावा आप ये जानने क़ि कोशिश करें क़ि साक्षात्कारकर्ता ने ये सवाल क्यों पूछा है और वो आपसे क्या जानना चाहते हैं।

Tell me about yourself sample answers

मैं आपको सेल्फ इंट्रोडक्शन देने के लिए कुछ उदाहरण दे रहा हूँ। यहाँ दिए गए उदाहरण को देखकर आपको अपना इंट्रोडक्शन देने में आसानी होगी और आप ये जान पाएंगे कि अपना इंट्रोडक्शन इंग्लिश में या हिंदी में कैसे दें?

इस उदाहरण में इंटरव्यू देने वाले का नाम साहिल है और वह एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर है।

उदाहरण 1 –

Hello, This is Sahil Khan. I am basically from Kanpur but living in Mumbai. I am 25 years old, pursuing English literature. I am a Graphic Designer at XYZ Studio. I belong to a joint family of nearly 20 people. I pass my time reading books and I also enjoy playing cricket.

उदहारण 2 –

Hello sir, My name is Sahil Khan. I am from Mumbai. I am 25 years old and I have completed my graduation from Mumbai University with 80% in 2020. I’m a Graphic Designer. I work mostly in Adobe, and I’m comfortable with both Mac and PC. I have 5 members in my family including me. My father is working in a private company and my mother is housewife. I pass my time reading books and I also enjoy playing cricket.

इसे भी देखें –

इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ बेसिक प्रश्न

  1. Tell me about yourself
    • मुझे अपने बारे में बताओ
  2. What are your strengths?
    • अपकी ताकत क्या हैं?
  3. What are your weaknesses?
    • आपकी कमजोरियां क्या हैं?
  4. Why do you want this job?
    • आपको यह नौकरी क्यों चाहिए?
  5. Why should we hire you?
    • हम आपको नौकरी क्यों दें?
  6. What did you like least about your last job?
    • आपकी पिछली नौकरी में ऐसा क्या था, जो आपको सबसे कम पसंद था?
  7. Why are you leaving your present job?
    • आप अपनी वर्तमान नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं?
  8. What do you know about this industry?
    • आप इस उद्योग के बारे में क्या जानते हैं?
  9. What do you know about our company?
    • आप हमारी कंपनी के बारे मे क्या जानते हो?
  10. What attracted you to this company?
    • आपको इस कंपनी की ओर क्या आकर्षित किया?

इसे भी देखें –

 निष्कर्ष-

Apna introduction kaise de – इस लेख में हमने आपको बताया है अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे इंग्लिश में व अपना इंट्रोडक्शन कैसे दे हिंदी में। उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको सेल्फ इंट्रोडक्शन देने कि पूरी जानकारी मिली होगी और अगर आपसे कोई पूछता है “Tell me about yourself” तो आप इस सवाल का जवाब आसानी से दे सकेंगे।

आप अपना इंट्रोडक्शन नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमें भेज सकते हैं और अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें।

 

7 thoughts on “अपना इंट्रोडक्शन कैसे दें | अपना परिचय कैसे दें”

Leave a Comment