20 फ्रूट्स नेम – 20 फलों के नाम इंग्लिश में – फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

20 फ्रूट्स नेम – आज हम आपको 20 फलों के नाम इंग्लिश में बताएँगे। काफी लोग ये सवाल पूछते हैं कि 20 फलों के नाम इंग्लिश में बताइए। इसलिए हम आपको फलों के नाम इंग्लिश में तो बताएँगे ही, साथ ही सभी 20 फलों के नाम चित्र सहित हिंदी में भी बताएँगे।

ये तो हम सभी जानते हैं कि फल हमारे स्वस्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। इसलिए फलों का सेवन हमें जरूर करना चाहिए। अंग्रेजी में एक कहावत शायद आपने जरूर सुनी होगी – “An apple a day keeps a doctor away” रोजाना एक सेब खाएं और डॉक्टर के पास कभी न जाएँ। मतलब ये कि हर दिन एक सेब खाने से आप तमाम बीमारियों से दूर रहते हैं।
इसी तरह अन्य फलों के और भी कई फायदे हैं। फलों के जरिए हमारे शरीर को सभी जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं, जो हमारे शरीर के अच्छी तरह से काम करने के लिए बहुत जरूरी हैं। आज हम आपको 20 फलों के नाम चित्र सहित इंग्लिश व हिंदी में बताएँगे। तो चलिए शुरू करते हैं –
20 falon ke naam english mein

20 फलों के नाम इंग्लिश में

1. Apple (सेब)

2. Mango (आम)

3. Pomegranate (अनार)

4. Grapes (अंगूर)

5. Pineapple (अनानस)


20 falon ke naam hindi mein

6. Guava (अमरूद)

7. Banana (केला)

8. Kiwi (कीवी)

9. Muskmelon (खरबूज)

10. Watermelon (तरबूज)

falon ke naam hindi aur english mein

11. Peach (आड़ू)

12. Plum (आलूबुखारा)

13. Papaya (पपीता)

14. Blackberry (ब्लैकबेरी) जामुन

15. Blueberry (ब्लूबेरी)

20 fruits name in english and hindi

16. Strawberry (स्ट्रॉबेरी)

17. Pear (नाशपाती)

18. Lemon (नींबू)

19. Orange (संतरा)

20. Coconut (नारियल)
ये थे 20 फलों के नाम इंग्लिश में व हिंदी में। चलिए कुछ और भी फलों के नाम जान लेते हैं –
20 falon ke naam hindi aur english mein
  • Date (खजूर)
  • Mulberry (शहतूत)
  • Cherry (चेरी)
  • Fig – (अंजीर)
  • Jackfruit (कटहल)
  • Lychee / Litchi – Lichi (लीची)
हमने आपको 20 से ज्यादा फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में बताये हैं, साथ ही उसका चित्र भी दिया है ताकि आप फलों के नाम व चित्र देखकर उसकी पहचान आसानी से कर सकें। इनके अलावा भी बहुत सारे फल हैं जो हमारे स्वस्थ्य के लिए लाभदायक तो हैं ही साथ ही खाने में भी बहुत मजेदार हैं।
ये भी देखें –
फल तो हम सभी खाते हैं लेकिन फलों के नाम कि बात करें तो कभी-कभी बाजार में ऐसे फल दिखाई दे जाते हैं जिनके हम नाम तक नहीं जानते। कुछ फलों के नाम हमें पता होते हैं लेकिन बहुत से ऐसे फल हैं जिनके नाम हमें पता नहीं होते। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो काफी फलों के नाम हिंदी में तो जानते हैं लेकिन अंग्रेजी में उनके नाम नहीं जानते। इसलिए हमने आपके लिए कुछ फलों के नाम व चित्र हिंदी और इंग्लिश में प्रकाशित किये हैं।
फलों की बात करें तो दुनिया भर में फलों की ऐसी बहुत सारी किस्में हैं। जिनके बारे में हमें पता ही नहीं है। ऐसा इसलिए भी होता है क्यूंकि कुछ फल तो दुनिया भर में मशहूर हैं लेकिन कुछ फल ऐसे भी हैं जो कुछ ख़ास जगहों पर ही पाए जाते हैं। यहाँ हमने आपको जिन फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में बताएं हैं शायद इनमें से आप सभी फलों के नाम पहले से जानते रहे हों या कुछ फल आपके लिए नये हों।
इन फलों के अलावा और भी फलों के नाम इंग्लिश व हिंदी में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट “20 फलों के नाम इंग्लिश में व हिंदी में” अच्छी लगी होगी। इस तरह के और भी लेख पढ़ने के लिए व टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया व इंटरनेट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग FreeOnlineTricks.Com पर विजिट जरूर करें। थैंक्स!

Related Tags –

  • 20 फ्रूट्स नेम
  • 20 फ्रूट्स नेम इन इंग्लिश
  • 20 फलों के नाम इंग्लिश में
  • 20 फलों के नाम हिंदी इंग्लिश में
  • 20 फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
  • फलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
  • 20 फलों के नाम इंग्लिश में बताइए
  • 10 फलों के नाम
  • 36 फलों के नाम
  • 1000 फलों के नाम
  • फलों के चित्र
  • फलों के नाम व चित्र
  • फ्रूट्स नाम इन हिंदी
  • फ्रूट्स नेम इन हिंदी
  • फ्रूट्स नेम हिंदी में
  • फ्रूट्स नेम इंग्लिश में
  • फ्रूट्स नेम इन इंग्लिश
  • फ्रूट्स नेम हिंदी एंड इंग्लिश
  • फलों के नाम हिंदी इंग्लिश में pdf
  • फलों के नाम हिंदी इंग्लिश में PDF Download
  • 20 falon ke naam english mein

Leave a Comment