ऑफलाइन और ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?

ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं – आपने ऑनलाइन या ऑफलाइन शब्द तो बहुत बार सुना होगा लेकिन क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया कि इसका हिंदी में अर्थ क्या होता है।

आज हम इस पोस्ट में कुछ ऐसी ही जानकारी साझा कर रहे हैं। जिसे पढ़कर आपको ये जानकारी हो जाएगी कि ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं? और ऑफलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?

online or offline ko hindi mein kya kahate hain

ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?

ऑनलाइन का हिंदी में मतलब होता है – रूबरू होने के बजाय इंटरनेट के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में रहना / आदान प्रदान करना / इंटरनेट से जुड़ा हुआ होना या इंटरनेट पर इस समय सक्रिय होना।

ऑफलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?

किसी से संपर्क करने के लिए या किसी को कुछ Send करने के लिए अगर इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है तो उस संपर्क, आदान – प्रदान या लेनदेन को Offline कहा जाता है। इसे और Short में कहें तो कंप्यूटर/इंटरनेट से संपर्क में न होना।

अभी भी आपके मन में ये सवाल हो सकता है कि Online और Offline का हिंदी शब्द क्या है अर्थात इसे एक शब्द में हिंदी में क्या कहेंगे। तो आपको बता दूँ कि यह जानने के लिए हमने भी इंटरनेट पर खोज की।

सबसे पहले जब हमने Online और Offline शब्द का अर्थ जानने के लिए सबसे पॉपुलर ट्रांसलेटर टूल Google Translate से जानने की कोशिश की तो पता ये चला कि Online को हिंदी में “ऑनलाइन” और Offline को हिंदी में “ऑफ़लाइन” ही कहते हैं।

उसके बाद कई अलग-अलग वेबसाइट पर सर्च करने के बाद जब यूट्यूब पर पहुंचे तो हमें कुछ वीडियो देखने को मिले। जिन्हें देखकर ये पता चला कि Online को हिंदी में “सम्पृक्त” और Offline को हिंदी में “असम्पृक्त” कहते हैं।

फिर हमने सम्पृक्त और असम्पृक्त को समझने के लिए गूगल ट्रांसलेटर टूल की मदद से हिंदी से इंग्लिश में ट्रांसलेट किया तो मालूम ये हुआ कि सम्पृक्त का मतलब Connected और असम्पृक्त का मतलब Unconnected होता है।

इस प्रकार से देखा जाए तो, इंटरनेट की दुनिया में ‘सम्पृक्त’ और ‘असम्पृक्त’ शब्दों को ऑनलाइन और ऑफलाइन के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जब हम इंटरनेट से जुड़े होते हैं, हम ‘सम्पृक्त’ होते हैं, जबकि इंटरनेट के बिना हम ‘असम्पृक्त’ होते हैं।

ऑनलाइन और ऑफलाइन के कुछ उदाहरण

1. मान लीजिये आप जॉब की तलाश में हैं और आपको अपना डॉक्यूमेंट (Resume, सर्टिफिकेट इत्यादि) किसी कंपनी को Send करना है। तो इसके लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं। पहला है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन।

ऑफलाइन मतलब ये कि आप उस कंपनी में जाएँ और जिसे भी आपको अपना डॉक्यूमेंट देना है उससे मिलकर दें या पोस्ट/कूरियर के माध्यम से भेजें।

ऑनलाइन मतलब ये कि अगर आप चाहें तो डॉक्यूमेंट को स्कैन करके इंटरनेट के माध्यम से उसी व्यक्ति को ईमेल भेज सकते हैं। इसे कहा जायेगा क़ि आपने अपना डॉक्यूमेंट ऑनलाइन Send किया है।

2. मान लीजिये आप एक कंप्यूटर ऑपरेटर हैं और कहीं जॉब कर रहे हैं लेकिन किसी वजह से ऑफिस नहीं जा पाने के कारण आपने ऑफिस के काम को घर से ही कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिये करना शुरू कर दिया है तो इसका मतलब ये है कि इस वक्त आप ऑनलाइन काम कर रहे हैं अर्थात आप अपने ऑफिस के जॉब को घर से ही ऑनलाइन कर रहे हैं।

3. सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो सभी लोग करते हैं। आपने भी फेसबुक, व्हाट्सप्प तो चलाये ही होंगे तो तीसरा उदाहरण यही है कि जब आप व्हाट्सप्प, फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का यूज़ कर रहे हैं या किसी से ऑनलाइन चैटिंग कर रहे हैं तो इसका मतलब आप उस सोशल मीडिया पर ऑनलाइन हैं।

ये भी पढ़ें –

Online Ko Hindi Mein Kya Kehte Hai – हमने इस लेख में आपको ऑनलाइन व ऑफलाइन का मतलब समझा दिया है। उम्मीद है आपकी ये प्रॉब्लम सॉल्व हो गयी होगी कि ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैंऑफलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं? 

8 thoughts on “ऑफलाइन और ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं?”

  1. Sir aapne online aur offline ka matlab bahot hi behtreen tareeke se samjhaya hai, aapke dwara likhi gai article mujhe bahot pasand aaya…Thanku sir

    Reply
  2. ऑनलाइन व ऑफलाइन से जुड़ी इस महत्वपूर्ण पोस्ट को पब्लिश करने के लिए आपका धन्यवाद।

    Reply
    • इस पोस्ट के माध्यम से हमने ऑनलाइन व ऑफलाइन का हिंदी में अर्थ समझाने कि कोशिश की है। जिसे आपने पसंद किया और कमेंट करके हमें बताया भी। आपका भी बहुत – बहुत धन्यवाद।

      Reply
  3. बहुत ही सुन्दर और सरल भाषा में आफ और आन लाइन का विस्तार से विश्लेषण किया है। अभिनंदन है सर जी। बहुत सुन्दर लगा। अच्छा आर्टिकल है

    Reply
    • आपने बड़े ही सुन्दर ढंग से हमारी और हमारे इस लेख "ऑनलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं" व "ऑफलाइन को हिंदी में क्या कहते हैं" की सराहना की है। जानकर अच्छा लगा कि आपको हमारा लेख पसंद आया। हमारे ब्लॉग पर आपका बहुत – बहुत स्वागत है सर जी।

      Reply
  4. Aapki dee gai jankari se mujhe bahut hi accha lga sar mujhe or bahot kuchh sikhna h bataye mujhe ki mai kyese sikhu please sar help me🙏 or ofline And online ke bare me jankari dene ke liye dhanyavaad

    Reply
    • हमारे ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद। बताएं कि आप किस Topic से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं।

      Reply

Leave a Comment