ASAP का मतलब – Asap meaning in Hindi

Asap meaning in Hindi – क्या आपको किसी ने किसी मैसेज के जवाब में asap लिखकर भेजा है। अगर हाँ तो आप asap meaning अर्थात ASAP ka Matlab जानना चाहते होंगे।

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे asap ka meaning क्या होता है? asap full form क्या है? इसका यूज़ कब किया जाता है। मतलब ये कि asap शब्द की पूरी जानकारी उदाहरण के साथ बताएँगे। 

asap meaning in hindi

Asap full form in Whatsapp

व्हाट्सप्प हो या अन्य किसी चैटिंग ऐप पर चैटिंग के दौरान अक्सर लोग asap शब्द का यूज़ करते हैं। दरअसल जब किसी से कोई काम कम समय में या जल्दी से जल्दी करने के लिए कहना होता है। तब इसका उपयोग किया जाता है। asap शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर किसी को ईमेल करते समय या मैसेज या चैटिंग करते समय किया जाता है। यह बताता है कि आपको जो काम दिया गया है उसको ध्यान से और जितनी जल्दी हो सके कम्पलीट कर दें। चलिए जान लेते हैं asap full form और Asap meaning in Hindi.

Asap full form

asap का फुल फॉर्म है – As Soon As Possible.

जो कुछ इस प्रकार है – A = As, S = Soon, A = As, P = Possible.

Asap का हिंदी में मतलब क्या है?

Asap meaning in Hindi

यथाशीघ्र या जितनी जल्दी हो सके

अभी तक हमने जाना है asap ka hindi meaning और asap का फुल फॉर्म। चलिए अब asap का कुछ हिंदी और इंग्लिश में उदहारण भी देख लेते हैं। 

  • Deliver those books to my shop asap.
  • जितनी जल्दी मुमकिन हो उन पुस्तकों को मेरी दुकान पर पहुचाएं। 
  • Complete your work and come home asap.
  • अपना काम पूरा करो और जल्द से जल्द घर आ जाओ।
  • Please send us the details of your best offer asap.
  • कृपया जितनी जल्दी हो सके हमें अपने सर्वश्रेष्ठ प्रस्ताव का विवरण भेजें।

इस तरह के और भी शब्द हैं जो शार्ट फॉर्म में चैटिंग के दौरान यूज़ किये जाते हैं। कुछ शब्दों का अर्थ हमें पता होता है और कुछ शब्दों का नहीं। ऐसे में सामने वाले व्यक्ति को रिप्लाई देने में परेशानी होती है। 

मान लीजिये आप कहीं काम कर रहे हैं और किसी दिन आपको ऑफिस पहुंचने में देरी हो रही हो और आपने ऑफिस में मौजूद किसी को भी इन्फॉर्म करने के लिए मैसेज भेज दिया कि किसी काम की वजह से आज आपको ऑफिस पहुँचने में देर हो जाएगी और सामने वाले व्यक्ति ने रिप्लाई में आपको सिर्फ asap लिखकर भेज दिया। 

आप उसे क्या रिप्लाई देंगे अगर आपको asap ka meaning नहीं पता होगा। दरअसल वो व्यक्ति आपसे कह रहा है कि जितना जल्दी हो सके आ जाइये। अक्सर जब लोग किसी काम में व्यस्त होते हैं तो चैटिंग करते समय शार्ट फॉर्म का यूज़ करते हैं। इसलिए इन छोटे – छोटे और काम के शब्दों को जान लेना बहुत जरुरी है ताकि किसी से Chat करते समय उसका रिप्लाई देने में आसानी हो।

काफी लोग ये भी सर्च करते हैं की asap ka urdu meaning क्या है या इसका मराठी में क्या मतलब है? तो चलिए ये भी जान लेते हैं। 

Asap meaning in Urdu – جتنی جلدی ہو سکے 

Asap meaning in Marathi – हमने ये जान लिया कि ASAP का हिंदी मीनिंग “यथाशीघ्र” या “जितनी जल्दी हो सके” होता है, तो इसे मराठी भाषा में कहेंगे – जमेल तेवढ्या लवकर या लवकरात लवकर।

ये भी पढ़ें –

Searches related to asap meaning in hindi

  • asap full form meaning in hindi
  • asap full meaning in hindi
  • meaning of asap off in hindi
  • call asap meaning in hindi
  • do asap meaning in hindi
  • what is asap meaning in hindi
  • meet asap meaning in hindi
  • please do the needful asap meaning in hindi
  • asap meaning on hindi
  • revert asap meaning in hindi
  • call you asap meaning in hindi
  • asap ka hindi meaning

तो दोस्तों आपने सीखा As Soon As Possible के शार्ट वर्ड ASAP के बारे में। यहाँ हमने आपको बताया asap meaning in hindi अर्थात ASAP शब्द का हिंदी में क्या मतलब होता है? व Asap meaning in Urdu, Asap meaning in Marathi यानी इस शब्द का मराठी और उर्दू में क्या अर्थ है? 

उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़कर आपको ASAP का मीनिंग समझ में आ गया होगा। अगर और किसी शब्द का अर्थ आपको समझ में नहीं आ रहा हो तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं। ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।

10 thoughts on “ASAP का मतलब – Asap meaning in Hindi”

  1. asap शब्द के बारे में बहुत ही बेहतरीन जानकारी. सर इसी तरह और भी चैटिंग के दौरान छोटे-छोटे Short शब्दों का यूज लोग करते हैं प्लीज और भी words के बारे में बताएं.

    Reply
    • जी जरूर बताएंगे। आप किसी शब्द का अर्थ जानना चाहते हैं। तो हमें बताएं, जल्द से जल्द जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

      Reply
  2. ASAP के बारे में आपने बहुत अच्छी तरीके से समझाया है। बहुत-बहुत शुक्रिया

    Reply
    • जानकर हमें ख़ुशी हुई कि ASAP शब्द पर दी गयी यह जानकारी आपको पसंद आयी। इसी तरह की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट FreeOnlineTricks.Com पर जरूर विजिट करें। थैंक्स।

      Reply

Leave a Comment