
3 Best And Useful Printers For You
क्या आप प्रिंटर खरीदने की सोच रहे हैं। अगर हाँ, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेस्ट है। इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको तीन बेहतरीन प्रिंटर के बारे में बताऊंगा, जो आपके बजट में भी हो, साथ ही अच्छा, टिकाऊ और उपयोगी भी, चाहे आपको अपने घर पर यू़ज करना हो या ऑफिस या प्रिंटिंग शॉप पर यू़ज करना हो, सभी जगहों पर ये Printers काफी Useful हैं।
यहाँ हमने Inkjet versus Laser Printer दोनों के Examples दिए हैं। इंकजेट और लेज़र प्रिंटर दोनों ही गजब के प्रिंटर हैं। इन प्रिंटर की अपनी अपनी क्वालिटीज हैं। आप जिसे चाहें चुन सकते हैं।
3 Best Printers for Home Use and Small Offices
1. Canon Pixma MG2577s All-in-One Inkjet Colour Printer
Canon Pixma MG2577s को होम यूज़ या Small Offices के लिए यूज़ किया जा सकता है। ये एक इंकजेट प्रिंटर है, इस प्रिंटर में कॉपी, प्रिंट और स्कैनिंग की सुविधा दी गयी है, इसमें आप ब्लैक एंड वाइट और कलर दोनों तरह के प्रिंट निकाल सकते हैं। इसे कनेक्ट करने के लिए आपको USB केबल मिल जायेगा। इसकी स्पीड की बात करें तो 1 मिनट में लगभग 8 ब्लैक और 4 कलर पेज आप इस प्रिंटर से निकाल सकते हैं और ख़ास बात ये की इसकी कीमत भी बहुत कम है।
इस प्रिंटर के साथ आपको एक कलर और एक ब्लैक कार्ट्रिज मिल जायेगा, साथ ही एक पावर कार्ड, एक सीडी और प्रिंटर को कनेक्ट करने के लिए एक USB केबल भी मिल जायेगा।
Printer Type - Inkjet; Functionality - All-in-One (Print, Scan, Copy), Connectivity-USB, Page size supported- A4, A5, B5,l, LGL, Print resolution - 4800 x 600 dpi
Warranty - 1 year
Customer support : 1860 180 3366
Note :- अगर आपको नहीं पता की इंकजेट और लेज़र जेट प्रिंटर क्या होता है तो आप इस आर्टिकल के Last में नीचे स्क्रॉल करके पढ़ सकते हैं।
2. HP DeskJet 2331 All-in-One Inkjet Colour Printer
ये प्रिंटर भी होम यूज़ और Small Offices के लिए बहुत शानदार है। ये आल इन वन इंकजेट प्रिंटर है, इसमें आपको प्रिंट, कॉपी, स्कैन की सुविधा मिल जाएगी। इस प्रिंटर से भी आप ब्लैक & व्हाइट और कलर दोनों तरह के प्रिंट निकाल सकते हैं। इसकी कीमत काफी कम है और स्पीड भी बहुत अच्छी है। इसके बॉक्स में आपको प्रिंटर के साथ-साथ कलर और ब्लैक & व्हाइट कार्ट्रिज, पावर कार्ड, USB केबल और यूजर मैन्युअल की बुक भी मिल जाएगी।

Printer type: Inkjet; Functionality : Multi- function; Connectivity : High-speed USB 2.0 Connectivity, Page Size Supported : A4; B5; A6; DL envelope, Resolution: 1200 x 1200 rendered dpi , Warranty : 1 year warranty
Customer support : 18002587170
3. HP Laserjet Pro M30w Multi-Function Wireless Laser Printer
ये चॉइस आपके लिए और भी जबरदस्त है, इसे आप घर पर यूज़ करने के लिए लें या ऑफिस के लिए, ये दोनों जगहों के लिए बिलकुल फिट है। इसकी प्रिंटिंग स्पीड काफी फ़ास्ट है, ये HP का वायरलेस लेज़र प्रिंटर है, इसमें USB के साथ-साथ वाईफाई की भी सुविधा दी गयी है, ये मल्टिफंक्शन प्रिंटर है इसमें आप कॉपी, प्रिंट, स्कैन तीनो काम कर सकते हैं। इसकी कमजोरी की बात करें तो इसमें आप फोटो प्रिंट नहीं कर पाएंगे और सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट प्रिंट कर सकते हैं।
Printer Type - LaserJet; Functionality – Multi-function (Print, Scan & Copy ); Printer Output - Black & White only; Connectivity – WiFi , USB 2.0, Page size supported - A4, A5, A6, B5, C5, DL, Print resolution - Up to 600 x 600 DPI (1200 DPI effective output).
Warranty – 1 Year Limited
Customer support : 1800-2000-047
3 Best Printers For Small Shopes And Offices
1. Canon Pixma G2012 All-in-One Ink Tank Colour Printer
इस प्रिंटर में इंक टैंक टेक्नोलॉजी का यूज़ किया गया है, इसमें इंक के लिए छोटी - छोटी बॉटल लगी होती हैं, जब इंक ख़त्म हो जाए तो इन बॉटल्स में कलर भरकर रिफिल किया जा सकता है। इस प्रिंटर से आपको कम कीमत में हाई क्वालिटी प्रिंट मिलेगी। इसमें प्रिंट, कॉपी और स्कैन का फंक्शन दिया गया है, इस प्रिंटर में कलर और ब्लैक एंड व्हाइट दोनों प्रिंट किया जा सकता है।

Printer Type - Ink Tank; Functionality - All-in-One (Print, Scan, Copy); Connectivity - USB ; Note : Mac OS is not supported, Page size supported - 4.0"x6.0" till A4 / Letter / Legal / A5 / B5 ; Print resolution - 4800 x 1200 dpi
Warranty - 1 year onsite warranty
Customer support : 1860 180 3366
2. Epson Eco Tank L3101 All-in-One Ink Tank Printer
Epson कंपनी का ये प्रिंटर भी एक इंक टैंक प्रिंटर है, इसमें भी आप कलर ख़त्म हो जाने पर आसानी से रिफिल कर सकते हैं। इस आल इन वन प्रिंटर में प्रिंट, कॉपी और स्कैन का फंक्शन दिया गया है, Epson Eco Tank में कलर और ब्लैक एंड व्हाइट दोनों प्रिंट किया जा सकता है।
Printer Type - Ink Tank; Functionality - All-in-One (Print, Scan, Copy) , Connectivity - USB, Page size supported - A4, A5, A6, B5, C6, DL; Print resolution - 5760 x 1440
Warranty - 1 year
Customer support : 1860 3000 1600
3. HP Neverstop Laser Multi-Function (Print,Scan,Copy) 1200a Printer
HP Neverstop Laser प्रिंटर, डॉक्यूमेंट और टेक्स्ट प्रिंट करने लिए बहुत शानदार हाई स्पीड प्रिंटर है। इस प्रिंटर को दुकान या ऑफिस दोनों के लिए यूज़ किया जा सकता है। इसमें सिर्फ ब्लैक & व्हाइट प्रिंट ही निकाला जा सकता है, इसमें इंक की जगह टोनर का यूज़ किया जाता है। इसे कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए USB का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें आपको एक साल की वारंटी भी मिल जाएगी।
Printer type: Laser; Functionality : Multi- function; Printer output : B/W; Page Size Supported : A6; A5; A4; Letter; No.10 Env; C5 Env; DL Env; B5(JIS); 105 x 148.5 to 215.9 x 297 mm, Paper tray capacity: 150
Warranty : 1 year onsite warranty
Difference Between Inkjet And Laser Printer in Hindi
Inkjet Printer या Laser Printer? कौन सा सबसे अच्छा है?
Inkjet Printer - इंकजेट प्रिंटर में जो इंक इस्तेमाल की जाती है वो लिक्विड फार्म में होती है, इसके लिए इसमें कलर की छोटी छोटी बॉटल लगी हुई होती है, कलर खत्म होने के बाद आप फिर से भर सकते हैं। कई प्रिंटर्स में बॉटल नहीं होते बल्कि कलर और ब्लैक Cartridges लगे होते हैं। अगर आपको फोटो प्रिंट करना है तो Inkjet Printer आपके लिए बेस्ट है। इसकी फोटो प्रिंटिंग बहुत अच्छी होती है, इस प्रिंटर के जरिये आप नार्मल पेपर, मैट या ग्लॉसी पेपर या स्टीकर जिस पर भी चाहें प्रिंट कर सकते हैं। फोटो ही नहीं आप इससे टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट भी प्रिंट कर सकते हैं। लेकिन टेक्स्ट प्रिंटिंग में लेजर प्रिंटर के मुकाबले ये काफी कमाल का नहीं है।
अब बात करते हैं इसके नुकसान के बारे में तो अगर आप इंकजेट प्रिंटर को ज्यादा दिन तक यूज नहीं करते हैं तो चूंकि इसकी इंक लिक्विड फॉर्म में होती है और वो पड़े-पड़े यूज न होने की वजह से सूख सकती है। साथ ही इसकी स्पीड बहुत ज्यादा तेज नहीं होती है।
Laser Printer - लेजर प्रिंटर की प्रिंटिंग स्पीड बहुत फास्ट होती है। ये फोटो प्रिंट करने के लिए इतने अच्छे तो नहीं होते लेकिन टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए यह बहुत ही जबरदस्त प्रिंटर है। आपको कितने भी छोटे फान्ट साइज के टेक्स्ट को प्रिंट करना हो आप इससे एकदम क्लीन प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं। Purchase करते समय इस प्रिंटर की कीमत ज्यादा होगी, लेकिन इसकी प्रिंटिंग Cost काफी कम है। इसमें कार्टिज की जगह पर टोनर को यूज किया जाता है और इसकी इंक लिक्विड नहीं होती बल्कि सूखी बिल्कुल पावडर की तरह होती है।
Which is Good Printer Inkjet or Laser
हमें कौन-सा खरीदना चाहिए?
मैं यहां आपके लिए थोड़ा आसान कर दूूँ कि आपके लिए कौन सा प्रिंटर सही है। अगर आपको घर पर इस्तेमाल करना है, जिसमें आपको थोड़ा बहुत डॉक्युमेंट और फोटो भी प्रिंट करना हो तो इंकजेट प्रिंटर आपके लिए बेस्ट है, ये कम कीमत में आपको मिल भी जायेगा और इस प्रिंटर के जरिये आप जीरॉक्स, स्कैनिंग, प्रिंटिंग जैसे मल्टी फंक्शन्स यूज कर पायेंगे।
लेकिन अगर आपको ऑफिस या शॉप के लिए चाहिए, जहां आपको काफी ज्यादा टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट प्रिंट करना है। तो आपके लिए लेजर प्रिंटर बेस्ट रहेगा। इसमें भी आपको स्कैनर और बिना स्कैनर वाले प्रिंटर मिल जायेंगे, इसकी स्पीड भी इंकजेट के मुकाबले काफी तेज है और अगर आप ढेर सारी कापियां प्रिंट करके निकालना चाहते हैं तो लेजर प्रिंटर के जरिए आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।