
Whatsapp Request Account Info: आजकल मुमकिन है की हर एक व्यक्ति के मोबाइल में Whatsapp या facebook messaging app हो और अगर आपको पता चले की ये मेसेजिंग ऐप आपके सारे राज़ जानता है तो! आप क्या करेंगे? बता दें कि हाल ही में फेसबुक डेटा लीक पर बवाल मचने के बाद फ़ेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने फ़ेसबुक पोस्ट के माध्यम से कहा कि लोगों के डेटा सुरक्षित रखना हमारी ज़िम्मेदारी है और अगर हम इसमें सफल नहीं होते हैं तो ये हमारी गलती है।
जुकरबर्ग ने आगे कहा कि फेसबुक अपने यूजर्स को एक नया टूल देगा ताकि उन्हें जानकारी मिल सके कि उनके डेटा का इस्तेमाल कैसे साझा किया जा रहा है, और आगे से डेवलपर्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए डेटा तक उसके पहुंच को बैन कर देगा।
उन्होंने अपने फेसबुक वॉल पर यह भी लिखा कि फेसबुक को मैंने शुरू किया था, इसके साथ अगर कुछ भी होता है तो इसकी जिम्मेदारी मेरी ही है। हम अपनी गलतियों से सीखने का प्रयास करेंगे, हम एक बार फिर आपका विश्वास जीतने की कोशिश करेंगे। तो दोस्तों आज हम कुछ इसी प्रकार की जानकारी आपको देने जा रहे हैं ताकि आप भी अगर चाहें तो आसानी से पता कर सकते हैं की व्हाट्सप्प आपके कौन कौन से राज़ जनता है।
Whatsapp request account info kya hai
WhatsApp से मांगें अपनी रिपोर्ट
WhatsApp में आपको एक फीचर मिलेगा रिक्वेस्ट योर अकाउंट इंफॉर्मेशन। यह यूजर्स के लिए बहुत उपयोगी है और इसी फीचर के जरिये आप आसानी से व्हाट्सप्प के द्वारा कलेक्ट किये हुए अपने हर राज़ की जानकारी पा सकते हैं।
Request account info फीचर तक कैसे पहुंचे
Request account info फीचर तक पहुंचने के लिए पहले आप WhatsApp ओपन करें।

यदि एंड्रॉयड यूजर हैं तो दाएं ओर ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। इसके बाद आए ऑप्शंस में सेटिंग्स पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप Settings पर क्लिक करेंगे तो कई ऑप्शन आ जाएंगे, सबसे पहले Account होगा।

Account में ही आपको Request account info का option मिलेगा।

इस पर क्लिक करके आप अपनी रिपोर्ट पा सकते हैं। यह रिपोर्ट आपको 2-3 दिन के अंदर मिल जाएगी।