बैंक ऑफ़ इंडिया में Net Banking कैसे Activate करें?

Net banking for BOI – अगर आप बैंक ऑफ इंडिया के खाताधारक हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। क्यूंकि इसमें हम आपको बताएँगे कि आप घर बैठे अपने बैंक खाते की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस (Bank Of India Net Banking Service) कैसे चालू कर सकते हैं।

net banking for boi

इंटरनेट बैंकिंग हर व्यक्ति की जरुरत बन गयी है, क्यूंकि इसके जरिये बैंकिंग के लगभग सारे काम बिना बैंक गए घर बैठे ही किये जा सकते हैं। इसमें बिल पेमेंट, ऑनलाइन खरीदारी करने से लेकर किसी को पैसे भेजने या अपने खाते का बैलेंस चेक करने तक सभी काम इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से ही कर सकते हैं।
सभी बैंको की तरह Bank Of India (BOI) भी अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा देता है। तो चलिए देखते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया नेट बैंकिंग सेवा के लिए पंजीकरण कैसे करना है और USER ID व Password कैसे प्राप्त करना है। यहां हम आपको इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने से सम्बंधित पूरी जानकारी देंगे।
ध्यान दें – अगर आपके पास Debit Card है और आपका Mobile Number आपके Bank Account से लिंक है तो यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं, आपको ब्रांच पर जाने की कोई आवश्यकता नहीं है।
स्टेप-1: सबसे पहले Bank of India की ऑफिसियल वेबसाइट bankofindia.co.in पर जाएँ।
स्टेप-2: वेबसाइट पर विजिट करने के बाद Internet Banking का ऑप्शन मिलेगा। इसके अंतर्गत तीन ऑप्शन दिखाई देगा ‘Personal’, ‘Corporate’ और ‘Global’, आपको Personal पर क्लिक करना है। उसके बाद नीचे दिए गए इमेज के अनुसार एक नयी विंडो ओपन होगी। इसमें OK पर क्लिक करें।
bank of india me net banking kaise kare

स्टेप-3 : अब आपके सामने Retail Login का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें आपको USER ID और Password भरने के लिए कहा जायेगा। उसी के ठीक Side में NEW USER का ऑप्शन भी दिखाई देगा। नीचे दिए गए चित्रानुसार NEW USER पर क्लिक करें।
net banking for boi
स्टेप-4 : अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहाँ आपका बैंक अकाउंट नंबर और आपके बैंक खाते से लिंक आपका मोबाइल नंबर भरने के लिए कहा जायेगा, इसे भरकर नीचे दिए गए बॉक्स में कैप्चा कोड यानि जो अंग्रेजी के कुछ अक्षर दिखाई दे रहे होंगे उन्हें भरें और Continue पर क्लिक कर दें।
net banking for boi
स्टेप-5 : आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक OTP (One Time Password) आएगा। जिसे पूछे गए अगले पेज पर टाइप करके Continue पर क्लिक करें।
स्टेप-6 : अब आपसे आपके डेबिट कार्ड यानि एटीएम से जुड़ी जानकारी पूछी जाएगी। नीचे दिए गए इमेज में देखें। पहले बॉक्स में डेबिट कार्ड नंबर का पहला चार अंक टाइप करें और दूसरे बॉक्स में कार्ड नंबर का अंतिम चार अंक टाइप करें। उसके बाद कार्ड की एक्सपायरी डेट व पिन नंबर सावधानी पूर्वक भरकर Continue करें।
bank of india me net banking kaise kare
स्टेप-7: फिर AGREEMENT CUM INDEMNITY का एक पेज ओपन होगा इसे पढ़कर नीचे दिए गए बॉक्स में टिक मार्क करके I Agree पर क्लिक करें। उसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसमें आपसे पासवर्ड जेनेरेट करने के लिए कहा जायेगा।
अपने नेट बैंकिंग अकाउंट के लिए आपको जो भी पासवर्ड रखना है उसे टाइप करके Continue करें। कंटिन्यू पर क्लिक करते ही आपके बैंक ऑफ़ इंडिया खाते की इंटरनेट बैंकिंग सेवा सफलता पूर्वक एक्टिव हो जाएगी।

अब आपके सामने जो स्क्रीन दिखाई देगी उसमें Reference Number, Account Number, Customer Id, Name और इंटरनेट बैंकिंग लॉगिंग करने के लिए Login User Id मिल जाएगी।

ध्यान रखें पासवर्ड किसी को न बताएं और इसे लिख लें क्यूंकि नेट बैंकिंग अकाउंट को लॉगिन करने के लिए इसी पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।
आपका इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसे लॉगिन करने के लिए फिर से bankofindia.co.in पर जाएँ। Internet Banking के अंतर्गत ‘Personal’ पर क्लिक करें। उसके बाद जो विंडो खुलेगी उसे OK करें और User Id व पासवर्ड भरकर दिए गए कैप्चा इमेज के कोड को टाइप करके Submit पर क्लिक करें।
सबमिट करते ही आपके सामने Terms and Conditions का पेज ओपन होगा। इसे स्क्रॉल करके नीचे जाएं और Agree पर क्लिक करें। आपके बैंक खाते का नेट बैंकिंग लॉगिन हो जायेगा।
आशा है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Bank Of India की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस एक्टिवेट करने में सहायता मिलेगी। Net banking for BOI पर दी गयी यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। अगर आप इंटरनेट बैंकिंग, टेक्नोलॉजी या सोशल मीडिया से जुड़ी कोई और जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

20 thoughts on “बैंक ऑफ़ इंडिया में Net Banking कैसे Activate करें?”

    • हमने इस पोस्ट को अपडेट किया है और बैंक ऑफ़ इंडिया नेट बैंकिंग सम्बंधित पूरी जानकारी दी है। इसी पोस्ट में आपको ये जानकारी भी मिल जाएगी कि Reference Number, Customer Id और User Id कैसे प्राप्त करना है। पूरी पोस्ट पढ़ें, आपको बैंक ऑफ़ इंडिया इंटरनेट बैंकिंग एक्टिवेट करने से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी।

      Reply
  1. sir mera mobile numbr bank me update nhi hai aur na hi ATM card hai to main kaise net banking activate kar sakti hun

    Reply
    • इसके लिए आप बैंक ऑफ़ इंडिया की अपनी ब्रांच में जाएँ और वहां पर इंटरनेट बैंकिंग फॉर्म भरकर जमा करें। इंटरनेट बैंकिंग फॉर्म जमा करने के बाद आपके घर के पते पर बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से दो लेटर भेजा जायेगा। एक लेटर में आपका Login Password और दूसरे में Transaction Password दिया जायेगा। अब नेट बैंकिंग लॉगिन करते समय लॉगिन आईडी कि जगह पर कस्टमर आईडी और पासवर्ड के स्थान पर लेटर में दिया गया Login Password भरकर लॉगिन कर लें? लॉगिन कर लेने के बाद अपना Login Password और Transaction Password दोनों चेंज कर लें और नेट बैंकिंग का लाभ लें।

      Reply
    • Agar Apke paas debit card nahin hai to apni BOI ki Branch par jaayein aur Internet Banking ka registration form bharkar Jama kar dein. Uske baad aapke address par bank ki taraf se Login aur Transaction password send kiya jayega. Jiski madad se aap bina Debit card ke Internet Banking Activate kar sakte hain.

      Reply
    • Bank Account se link mobile number ko change karne ke liye Sabhi banks ke alag alag rules hote Hain but normally 24 hours ke andar mobile number activate ho jana chahiye.

      Reply
  2. Ham yah kaise man le ki hamen yah information Bank dwara Di ja rahi hai kyunki Google per to sare information dalne ko bol rahe hain debit card number aur password donon isase hamare sath froad bhi to ho sakta hai

    Reply
    • आपका सवाल अच्छा है, बिल्कुल आपको किसी भी वेबसाइट पर अपने बैंक से संबंधित डिटेल नहीं शेयर करनी चाहिए।
      गूगल के सर्च रिजल्ट में आने वाली सभी वेबसाइट आपको सिर्फ तरीका बताएंगे कि आप अपने BOI बैंक का नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं लेकिन नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए दी जाने वाली कोई भी जानकारी आपको सावधानी पूर्वक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही सबमिट करनी है।

      Reply
    • Forgot Transaction Password के ऑप्शन पर जाएँ और आगे पूछे जाने वाले स्टेप्स को फॉलो करके Transaction पासवर्ड को Reset कर लें।

      Reply
    • आपके कमेंट के लिए शुक्रिया! हम आगे भी सहायक जानकारी को सरल तरीके से शेयर करते रहेंगे।

      Reply

Leave a Comment