
What is an email id in hindi - इंटरनेट यूजर की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और प्रत्येक व्यक्ति जो भी इंटरनेट का उपयोग करता है, उसे इंटरनेट की बेसिक जानकारी भी होती है। ऐसे यूजर्स को ईमेल आईडी के बारे में भी पता होता है, तो अगर आपको भी Email ID के बारे में पता है तो अच्छी बात है लेकिन अगर नहीं पता है तो ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इस पोस्ट में हम आपको ईमेल की पूरी जानकारी देंगे।
ईमेल आईडी एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपना मैसेज मोबाइल या कंप्यूटर के जरिये कही से भी भेज सकते हैं, सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि फोटो, डॉक्यूमेंट, फाइल आदि को भी अटैच करके ईमेल के माध्यम से भेजा जा सकता है।
ईमेल का फुल फार्म क्या है?
ईमेल का पूरा नाम कहें या ईमेल का फुल फार्म, आइये हम आपको बता दें की Email का पूरा नाम Electronic Mail है। जिस तरह से पहले हम कोई भी पत्र किसी को भेजने के लिए पेपर पर लिखते थे, जिसके लिए पेन का इस्तेमाल करना पड़ता था, लेकिन ईमेल करने के लिए आपको पेपर पर नहीं बल्कि अपने कंप्यूटर या मोबाइल में टाइप करना है और जिसको भेजना चाहें उसका ईमेल आईडी टाइप करके Send कर सकते हैं।
ईमेल आईडी का उपयोग करके आप किसी भी व्यक्ति को मैसेज या फाइल भेज सकते हैं और किसी दूसरे के यहाँ से भेजे गए डॉक्यूमेंट, मैसेज या फाइल को अपने ईमेल पर प्राप्त भी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप किसी भी प्रकार का फॉर्म भर रहे हों, चाहे वह बैंक अकाउंट सबंधित हो, शिक्षा से सम्बंधित हो या किसी अन्य प्रकार का ऑनलाइन - ऑफलाइन फॉर्म हो, आप देखेंगे कि फॉर्म के कॉलम में आपको ईमेल आईडी लिखने को भी कहा जायेगा और Email ID भरवाने का ये कॉलम इसलिए दिया जाता है क़ि किसी भी प्रकार की कोई नोटिफिकेशन या अनाउंसमेंट आप तक जल्दी और आसानी से पहुंच जाए।
ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस क्या है ?
आसान भाषा में कहें तो, जब आपको किसी व्यक्ति को कोई सन्देश भेजना होता है तो आप उसे पोस्ट ऑफिस के जरिये भेजते हैं या उसके घर पर खुद ही लेकर जाते हैं और इन सब के लिए आपको जरुरत पड़ती है उस व्यक्ति के ADDRESS की। इसी तरह जब आपको किसी को ईमेल भेजना होता है तो आपको उसके ईमेल एड्रेस की जरुरत पड़ती है, उसे ही ईमेल आईडी कहा जाता है।
अब बात आती है की हम अपना ईमेल आईडी कैसे बनाएं, अपना ईमेल आईडी बनाने के लिए आपको किसी भी ईमेल सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाना है और वहां जाकर Sign Up फॉर्म भरकर अपना ईमेल अकाउंट बनाना है, जब आपका ईमेल अकाउंट बन जाता है तो वहां से आपको एक ईमेल आईडी प्राप्त होगी।
मार्केट में कई कम्पनियाँ हैं जो फ्री में ईमेल सर्विसेज दे रही हैं - जैसे Gmail, Yahoo Mail, Hotmail, Reddifmail आदि। आप इनमें से किसी भी कंपनी की वेबसाइट पर जाकर अपना ईमेल अकाउंट बना सकते हैं।
उदहारण के तौर पर help.freeonlinetricks@gmail.com यह एक ईमेल आईडी है, जिसे Google के प्रोडक्ट Gmail पर बनाया गया है। help.freeonlinetricks@yahoo.com इसे Yahoo Mail पर बनाया गया है। इस तरह से आप किसी भी Email सर्विस देने वाली कंपनी पर विजिट करके ईमेल अकाउंट बना कर अपना ईमेल आईडी प्राप्त कर सकते हैं।
Email Id (ईमेल) कैसे बनाये?
Email address kaise banaye - ईमेल अकाउंट बहुत आसानी से बनाया जा सकता है। आज हम आपको Google के प्रोडक्ट Gmail पर अकाउंट बनाना सिखाएंगे। GMAIL एक फ्री ईमेल सेवा है, जो Google द्वारा बनाई गई है। आप Gmail में 15 GB तक का डाटा स्टोर करके रख सकते हैं। जीमेल के बारे में और अधिक जानने के लिए आप Gmail ID क्या है? ये आर्टिकल पढ़ सकते हैं।
Gmail ID कैसे बनाये?
GMAIL पर अकाउंट बनाने के वैसे तो कई फायदे हो सकते हैं, मुख्य रूप से एंड्राइड मोबाइल यूजर्स की बात करें तो आजकल अधिकतर लोग एंड्राइड फ़ोन यूज़ करते हैं और लगभग सभी फ़ोन में Google के कई प्रोडक्ट्स आपको मिल जायेंगे। ऐसे में Gmail पर Email ID बनाने से आप गूगल के सभी प्रोडक्ट्स जैसे - Gmail, Google Duo, YouTube, Google Photos आदि को भी यूज़ कर पाएंगे।
GMAIL अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप www.gmail.com की साइट पर जाएँ और Create Account पर क्लिक करें।

आपको दो ऑप्शन पूछा जायेगा For myself और To manage my business आप अपना अकाउंट पर्सनल यूज़ के लिए बनान रहे हैं तो For myself पर क्लिक करें। उसके बाद एक नयी विंडो ओपन होगी।
इस नयी विंडो में आपसे आपकी पर्सनल डिटेल पूछी जाएगी, आप इस फॉर्म को पूरी तरह से भरें। First Name में अपना नाम और Last Name में अपना Surname भरें और Username में अपने Name रिलेटेड Username टाइप करके पासवर्ड के स्थान पर एक Strong पासवर्ड भरकर Next की बटन पर क्लिक करें।

फिर एक और नयी विंडो ओपन होगी, जिसमें फ़ोन नंबर, रिकवरी ईमेल (अगर कोई ईमेल पहले से है तो), जन्म तारीख और Gender सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा। इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद Next पर क्लिक कर दें।

इस नयी विंडो में आपसे फ़ोन नंबर वेरीफाई करने के लिए पूछा जायेगा। आपने जो नंबर यूज़ किया है, उस पर मैसेज में एक OTP आएगा। OTP भरकर Next पर क्लिक करें।

अब जो विंडो खुलेगी उसमें आपसे पूछा जायेगा की क्या आप अपने मोबाइल नंबर को गूगल के और भी सर्विसेज के लिए यूज़ करना चाहते हैं, यदि आपकी हाँ है तो Yes, I'm in पर क्लिक कर दें अगर नहीं है तो Skip के बटन पर क्लिक करें।

अब आपको गूगल Privacy and Terms को Agree करना है। (Privacy and Terms को agree करने से पहले इसे एक बार जरूर पढ़ लें, ताकि आपको भी Privacy and Terms की जानकारी हो )

अब आपका ईमेल अकाउंट बन गया है। आपका अकाउंट ही आपका ईमेल है। आपने जो username चुना था उसमें @gmail.com जुड़ जायेगा, यही आपका ईमेल आईडी है। जैसे - username@gmail.com
Email ID कैसे Open करें?
ईमेल आईडी ओपन करने के लिए आपको gmail.com पर जाना है, इसमें ईमेल का बॉक्स दिखाई देगा, जिसमें ईमेल आईडी भरकर Next बटन पर क्लिक करें।

फिर एक नया बॉक्स नजर आयेगा जिसमें पासवर्ड पूछा जायेगा। पासवर्ड भरकर नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें, आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा।

ईमेल कैसे Send करें?
ईमेल भेजने के लिए चित्रानुसार हम COMPOSE पर क्लिक करेंगे, उसके बाद हमारे सामने एक नया बॉक्स दिखाई देगा।

इस नए बॉक्स में To या Recipients के सामने उस व्यक्ति का ईमेल टाइप करना है जिसे हम मैसेज भेजना चाहते हैं।
उसके निचे SUBJECT दिखाई देगा। वहां पर आपको विषय के बारे में लिखना है की किस विषय पर ईमेल कर रहे हैं। फिर आप अपना मैसेज टाइप करें, अगर कुछ फोटो, डॉक्यूमेंट या फाइल मैसेज के साथ भेजना चाहते हैं तो निचे दिए गए चित्र में लाल रंग से Mark किये गए अटैच के Symbol पर क्लिक करके Attach कर लें। उसके बाद Send बटन पर क्लिक कर दें।

CC और BCC क्या है?
अगर आप प्रतिदिन ईमेल भेजते या रिसीव करते हैं तो आपको CC और BCC के बारे में जरूर जानना चाहिए CC का Full Form Carbon Copy है। इसके नाम से ही समझ में आता है की इससे आप वही मैसेज किसी और को भी साथ में भेज सकते हैं, लेकिन आप सोच रहे होंगे की ये काम तो आप TO वाले सेक्शन से भी कर सकते हैं, नहीं! TO, CC और BCC में काफी फर्क है।
जब आप TO का USE करके कई लोगों को मेल भेजते हैं तो किसी को पता नहीं चलता की किसको किसको मेल भेजा गया है। लेकिन अगर CC का इस्तेमाल करके आप कई लोगों को ईमेल करेंगे तो सबको एक दूसरे का ईमेल भी मालूम हो जायेगा और ये भी पता चलेगा की आपने किसको किसको ईमेल किया किया है।

What is bcc means in mail
BCC का Full Form Blind Carbon Copy है। अगर इसका USE करके आप किसी को ईमेल भेजते हैं तो किसी को ईमेल लिस्ट का पता नहीं चलेगा की आपने किस किस को ये ईमेल भेजा है।

What is the difference between cc and bcc in gmail
CC का USE तब करें जब एक ही Email आप कई व्यक्तियों को भेजना चाहते हों और उन्हें यह भी बताना चाहते हों की यह email आपने किसको किसको भेजा है। और BCC का USE तब करें जब आपको एक ही ईमेल कई लोगों को भेजना हो और उन्हें यह नहीं बताना हो की आपने यह ईमेल किसको किसको भेजा है।
Send my email address
ReplyDelete